Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Video Viral: विराट के इस नए डांस स्टेप्स ने धवन सहित फैंस को दिया यह डांस चैलेंज

NULL

05:43 PM Mar 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों टीम का हिस्सा नहीं हैैं। दरअसल बीसीसीआई ने उन्हें श्रीलंका में हो रही ट्राई सिरीज से आराम दिया है और जोकि वह इसका पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि इस बीच टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।

Advertisement

रोहित शर्मा और उनकी टीम इस सिरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका से हार गए हैं लेकिन इस ट्राई सिरीज के दूसरे मैच में गुरुवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पटखनी देकर सिरीज में बने रहने का दावा पेश किया है। इस बीच विराट ने अपने एक नए डांस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक करीब 46 हजार लोग देख चुके हैं जबकि करीब एक हजार लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है।

दरअसल, विराट कोहली ने Swagpack Dance के नाम से एक वीडियो जारी किया है। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस और टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को चैलेंज दे डाला है। बता दें कि विराट और गब्बर यानी धवन की दोस्ती बड़ी खास है।

लिहाजा विराट ने इस वीडियो में शिखर धवन को भी टैग किया है। वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में विराट ने लिखा है, ”मुझे लगता है कि तुम यह डांस मुझसे बेहतर कर सकते हो।

मुझे अपना डांस दिखाओ।” यूं तो विराट सार्वजनिक तौर पर पहले से ही डांस करते दिख जाते हैं, लेकिन इसमें नए Swagpack moves से कोहली किसी पेशेवर डांसर की तरह दिखाई पड़ रहे हैं।

 

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article