For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मैग्नस और नेपो पर विदित गुजरती का तंज: 'अब Title साझा करना चलन'

मैग्नस-इयान के टाइटल साझा पर चेन्नई पोंगल समारोह में मस्ती

10:06 AM Jan 16, 2025 IST | Darshna Khudania

मैग्नस-इयान के टाइटल साझा पर चेन्नई पोंगल समारोह में मस्ती

मैग्नस और नेपो पर विदित गुजरती का तंज   अब title साझा करना चलन

हाल ही में न्यू ईयर ईव पर शतरंज के ग्रैंडमास्टर्स मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाचची ने न्यूयॉर्क में विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप का टाइटल साझा करने का फैसला लिया जो की काफी चर्चा में चल रहा है। तो हाल ही में पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथ आनंद और उनकी पत्नी अरुणा आनंद द्वारा चेन्नई में अपने घर पर आयोजित हुए पोंगल समारोह में टाइटल साझा करने को लेकर काफी मस्ती-मज़ाक भी चला।

आनंद और अरुणा ने भारत के कई शीर्ष ग्रैंडमास्टर्स जैसे गुकेश डोम्माराजू, रमेशबाबू प्रज्ञानंद, वैशाली, आरबी रमेश और श्रीनाथ नारायणन के आलावा विदित गुजराती और उनकी मंगेतर निधि की भी मेजबानी की। काफी समारोह आयोजित किए गए है, जिनमें से विशेष रूप से जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले विदित गुजराती के लिए भी आयोजित किए गए थे। 

एक रिचुअल सेरेमनी के दौरान, विदित गुजरती और उनकी मंगेतर को दूध के बर्तन से शतरंज का एक टुकड़ा निकालना था। स्कोर 1-1 होने पर, अरुणा ने एक मज़ाक किया जिससे सुनकर विशी आनंद और अन्य लोग हंसने लगे। अरुणा ने कहा, “आनंद, वह कह रहे हैं कि वे खिताब साझा कर रहे हैं।” ये टिप्पणी मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाचची के संदर्भ में थी, जिन्होंने 2024 विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप साझा की है।

अरुणा की टिप्पणी के बाद विदित गुजराती ने मुस्कुराते हुए कहा, “अब खिताब साझा करना चलन में है।” इसके जवाब में आनंद ने कहा, “जब शादीशुदा जोड़ो के बीच ‘Armageddon’ होता है यो उसका अंत अच्छा नहीं होता।

बता दे इस घटना को लेकर मैग्नस कार्लसन की काफी आलोचना की जा रही है, खासकर जब से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मज़ाक में नेपोमनियाचची से ये कहते हुए दिख रहे है की अगर FIDE टाइटल साझा करने के उनके फैसले को खारिज कर देता है, तो वो जब तक हार नहीं मान लेते, वो छोटे ड्रा खेल सकते है। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×