बाली के बीच पर लहरों से खेलती दिखी विद्या बालन, सोनाक्षी ने किया ये कमेंट
विद्या ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने बाली ट्रिप की कई तस्वीरों को अपलोड किया जिसमें विद्या के पीछे समंदर किनारे का शानदार नजारा दिखाई पड़ रहा है। इनमें से एक तस्वीर में विद्या लहरों के साथ मस्ती करती नजर आ रहीं हैं।
09:28 AM Jun 13, 2019 IST | Ujjwal Jain
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इन दिनों भी विद्याबालन की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Advertisement
अभिनेत्री विद्या बालन आजकल बाली में छुट्टियां मना रहीं हैं और इसकी कई तस्वीरों को भी उन्होंने शेयर किया है जिनमें वह काफी मस्ती करती दिख रहीं हैं।
विद्या ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने बाली ट्रिप की कई तस्वीरों को अपलोड किया जिसमें विद्या के पीछे समंदर किनारे का शानदार नजारा दिखाई पड़ रहा है। इनमें से एक तस्वीर में विद्या लहरों के साथ मस्ती करती नजर आ रहीं हैं।
अपने इस लुक के लिए विद्या ने एक मरून प्रिटेंड ड्रेस के साथ सनग्लास को चुना। विद्या के इस समुद्र तट के लुक ने सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ फिल्म जगत के कई हस्तियों के ध्यान को भी आकर्षित किया है।
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इस पर कमेंट कर कहा : आप मुझे अपने साथ लेकर क्यों नहीं गईं? जबकि प्रियंका चोपड़ा ने विद्या को बेहद खूबसूरत कहा। आने वाले समय में विद्या फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आएंगी।
आपको बता दें विद्या बालन ने साल 2005 में फिल्म परिणीता से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘भूलभुलैया’, ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘गुरु’, ‘कहानी’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘किस्मत कनेक्शन’, ‘इश्किया’, ‘कहानी -2 और ‘घनचक्कर’जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो विद्या बालन इन दिनों साउथ के सुपरस्टार अजीत के साथ तमिल फिल्म नारकोंडा पार्वाई की शूटिंग में व्यस्त है। ये फिल्म 10 अगस्त 2019 को रिलीज़ होने जा रही है।
Advertisement