Vidya Balan Photos: ब्वॉयफ्रेंड की हरकत से पूरी तरह टूट गई थीं एक्ट्रेस
विद्या बालन फिल्म दो और दो प्यार के साथ एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली हैं एक्ट्रेस रिलीज से पहले फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की, विद्या बालन ने बताया कि प्यार में उन्हें धोखा मिला था और उस वक्त वो पूरी तरह टूट गई थी विद्या ने बातचीत में कहा उनके जैसी खूबसूरत और सफल इंसान को कैसे धोखा दिया जा सकता है एक्ट्रेस ने कहा जब कोई आपको धोखा देता है तो ये आपकी गलती नहीं होती है ये असल में उनकी असलियत होती है विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो प्रतीक गांधी के साथ दो और दो प्यार में नजर आएंगी। ये एक रॉम-कॉम फिल्म है फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी के बारे में है जिसका प्यार खत्म हो गया है फिल्म में दोनों का अलग-अलग लोगों के साथ अफेयर चल रहा है हालांकि, एक छुट्टी उन्हें फिर से करीब लाती है और अब कपल की परेशानी ये है कि जिन लोगों के साथ उनका अफेयर चल रहा है उन्हें इस बारे में कैसे बताया जाए। तो कुछ इस तरह हैं फिल्म की कहानी अब आगे जानने केलिये फिल्म देखिये।








![[image] - 811790](https://www.punjabkesari.com/wp-content/uploads/2024/04/image-811790.jpg)
![[image] - 9414672](https://www.punjabkesari.com/wp-content/uploads/2024/04/image-9414672.jpg)

![[image] - 4665824](https://www.punjabkesari.com/wp-content/uploads/2024/04/image-4665824.jpg)

Join Channel