Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विद्या बालन ने शुरू की अपनी अगली फिल्म ‘नीयत’ की शूटिंग, यूके से सामने आई फिल्म की पहली झलक

विद्या बालन ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी है। विद्या अनु मेनन के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म नीयत में नजर आने वाली हैं। ‘ऊ लाला गर्ल’ विद्या बालन ने खुद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर इस बात की जानकारी दी है।

10:59 AM May 11, 2022 IST | Desk Team

विद्या बालन ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी है। विद्या अनु मेनन के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म नीयत में नजर आने वाली हैं। ‘ऊ लाला गर्ल’ विद्या बालन ने खुद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर इस बात की जानकारी दी है।

 विद्या बालन
बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं जो अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप
छोड़ देती है। एक्ट्रेस हर किरदार में पूरी तरह से ढ़ल जाती है और यही कारण है कि
विद्या ही फिल्म में किसी मेल लीड की जरुरत महसूस ही नहीं होती है। बीते दिनों
एक्ट्रेस की फिल्म जलसा रिलीज हुई थी।

Advertisement

दर्शकों से फिल्म
को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग
भी शुरु कर दी है। विद्या अनु मेनन के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म नीयत में
नजर आने वाली हैं।
ऊ लाला गर्लविद्या बालन ने खुद सोशल मीडिया
पर एक तस्वीर शेयर इस बात की जानकारी दी है।

अभिनेत्री ने
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं
,जिसमें विद्या के साथ
डायरेक्टर अनु मेनन भी नजर आ रहे है। एक्ट्रेस अपने हाथ में क्लैब बोर्ड पकड़े हुए
दिख रही हैं जिसके ऊपर फिल्म का नाम नीयत लिखा हुआ है। फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी कास्ट इस वक्त यूके पहुंची है।

एक्ट्रेस ने फोटो
के साथ कैप्शन में लिखा
, ‘अपने पसंदीदा लोगों में से कुछ के साथ हाल के
दिनों में पढ़ी गई सबसे आकर्षक पटकथाओं में से एक की शूटिंग शुरू करने के लिए
उत्साहित हूं।
एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए है और
अपनी खुशी को कॉमेंट के जरिए जाहिर भी कर रहे हैं।

बता दे कि नीयतसस्पेंस और
थ्रिलर से भरपूर फिल्म होगी
, जिसकी शूटिंग यूके में शुरू हुई है। इससे पहले
विद्या की फिल्म शकुंतला देवी भी अनु मेनन के ही निर्देशन में बनी थी जिसकी शूटिंग
भी यूके में हुई थी।  
शकुंतला देवी  को फैंस ने काफी पसंद किया था, इस फिल्म शनाया मल्होत्रा ने विद्या की बेटी का किरदार निभाया था।

दरअसल, लॉकडाउन के वक्त
से विद्या की सभी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं और अब फिल्म
नीयतभी ओटीटी
प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस बात की घोषणा खुद अमेजन प्राइम
वीडियो ने की थी। 
जलसा के बाद यह विद्या की दूसरी फिल्म होगी जो प्राइम पर रिलीज होगी। विद्या बालन भी प्राइम वीडियो और निर्माण कंपनी के साथ दोबारा काम करके खुश हैं।

फिल्म की स्टार
कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा शहाणा गोस्वामी
, शशांक अरोड़ा, नीरज काबी, राम कपूर, मीता वशिष्ठ
अमृता पुरी और प्राजक्ता कोली अहम रोल में नजर आएंगे। 
इस फिल्म का निर्माण विक्रम मल्होत्रा की कंपनी एबंडेन्शिया कर रही है।

Advertisement
Next Article