टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर शेयर की फैन की स्टोरी, सेल्फ लव पर लिखा लंबा नोट

विद्या बहुत से लोगों के लिए रोल मॉडल भी है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी पर बात करते देखी जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक स्टोरी शेयर कर लोगों को सेल्फ एक्शेप्टेंस का पाठ सिखाया है।

11:55 AM Aug 23, 2022 IST | Desk Team

विद्या बहुत से लोगों के लिए रोल मॉडल भी है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी पर बात करते देखी जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक स्टोरी शेयर कर लोगों को सेल्फ एक्शेप्टेंस का पाठ सिखाया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या
बालन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है। विद्या सोशल मीडिया पर सेल्फ लव और
एकशेप्टेंस की बात करती देखी जाती है। विद्या बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज से एक है
जिन्होंने जीरो फिगर मिथ को तोड़कर अपना करियर सफल बनाया है। एंटरटेनमेंट का
दूनिया में लोगों को पतली फिगर रखने की सलाह दी जाती है। लेकिन विद्या अपने
प्लस साइज फिगर के साथ बॉलीवुड में सफल एक्ट्रेस है। विद्या बहुत से लोगों के लिए
रोल मॉडल भी है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी पर बात करते देखी
जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक स्टोरी शेयर कर लोगों को सेल्फ एक्शेप्टेंस का
पाठ सिखाया है।

Advertisement

एक्ट्रेस विद्या बालन ने
सोशल मीडिया पर एक इंसीटेंड को शेयर करते हुए बताया कि
वह अब तक खुद की एक ही छवी पसंद करती थीं। उन्हें अपनी
तस्वीरें कभी भी दाएं ओर से पसंद नहीं आती थी। विद्या अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखती
है कि
कुछ दिनों पहले कुछ ऐसा
हुआ जिसके बाद उन्हें अपने व्यक्तित्व को हर तरह से कबूल करने की बड़ी सीख मिल गई।

कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम के दौरान खूबसूरत सी लड़की सेल्फी लेने के लिए मेरे
पास आई
उस समय काफी भीड़ थी, लेकिन मैं कोशिश
कर रही थी की हर किसी के साथ उनकी तस्वीरें हो जाएं। भीड़ के बीच वह लड़की दोबारा
मेरे पास तस्वीरें लेने आई
, तभी मेरे मैनेजर ने उससे कहा कि आपने तो ले लिया, अब और नहीं मगर उसका कहना था
कि गलत साइड से तस्वीर आई है
, पोस्ट नहीं कर पाऊंगी। वह परेशान थी और कार तक
मेरे पीछे-पीछे चली। ऐसा लगा मानो इसपर उसकीं जिंदगी निर्भर करती हो।

विद्या ने आगे लिखा कि इस
वाक्ये ने मुझे सोचने पर मजबुर कर दिया अब तक वह अपनी बाई प्रोफाइल को दाहिनी प्रोफाइल से ज्यादा प्राथमिकता देती आ
रही थीं। विद्या ने बताया
 मैंने महसूस किया
कि एक प्रोफ़ाइल को पसंद करने का मतलब मेरे एक हिस्से को पसंद करना है। मैं
फोटोग्राफरों और सिनेमैटोग्राफरों से कहती थी कि दाहिनी ओर से मेरी तस्वीर
लेने से बचें। मुझे डर लगेगा अगर किसी ने दाहिने साइड से तस्वीर ले ली
,
क्योंकि मैं डरती थी।


विद्या ने आगे
लिखा कि हालांकि
, अब चीजें बदल गई
हैं। मुझे किसी चीज का डर नहीं। बढ़ते वक्त के साथ मैंने खुद को हर तरह से अपनाना
शुरू किया है। इस पोस्ट के साथ विद्या ने अपनी दो मिरर सेल्फीज भी शेयर की हैं
,
वह भी बिना मेकअप के। एक्ट्रेस का कहना है कि
वह खुद को हर तरह से पसंद करती हैं।

Advertisement
Next Article