W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विद्या बालन का भौजी अवतार, ऐसे दें रही है वीडियो में ज्ञान

अभिनेत्री विद्या बालन ने मजाकिया तौर पर बनाए गए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह संस्कारी लुक में नजर आ रही हैं। इस ‘टाइम पास’ वीडियो में वह मजेदार ट्वीस्ट के साथ लिप सिंकिंग करते हुए ‘संस्कारी ज्ञान’ दे रही हैं।

11:07 AM Jul 18, 2019 IST | Ujjwal Jain

अभिनेत्री विद्या बालन ने मजाकिया तौर पर बनाए गए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह संस्कारी लुक में नजर आ रही हैं। इस ‘टाइम पास’ वीडियो में वह मजेदार ट्वीस्ट के साथ लिप सिंकिंग करते हुए ‘संस्कारी ज्ञान’ दे रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विद्या बालन का भौजी अवतार  ऐसे दें रही है वीडियो में ज्ञान
Advertisement
आजकल बॉलीवुड सितारें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और फैंस के साथ भी लगातार अपनी अपडेट्स शेयर करते रहते है। विद्या बालन भी उन एक्ट्रेस में शुमार है जो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एंटरटेनमेंट करने में पीछे नहीं रहती।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
अभिनेत्री विद्या बालन ने मजाकिया तौर पर बनाए गए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह संस्कारी लुक में नजर आ रही हैं। इस ‘टाइम पास’ वीडियो में वह मजेदार ट्वीस्ट के साथ लिप सिंकिंग करते हुए ‘संस्कारी ज्ञान’ दे रही हैं।
इंस्टाग्राम पर साझा वीडियो में विद्या देसी शादीशुदा महिला के रूप नजर आ रही हैं, जिसने लाल रंग की साड़ी पहन रखी है और सिंदूर व बिंदी लगाया है। उनका ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
वीडियो की शुरुआत एक मर्दाने आवाज में होती है जो कहता है एक कुंवारी लड़की के शरीर में नौ देवियां होती है और शादी के बाद पति की हरकतों पर निर्भर करता है कि उसके अंदर कौन सी देवी जागृत होगी।
तीन लाख लोगों द्वारा देखे गए वीडियो के कैप्शन में विद्या ने लिखा है, “कुछ टक-टूक टाइम पास”वहीं अगर काम की बात करें तो विद्या आगामी फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आएंगी।
ये फिल्म भारत की अंतरिक्ष की सफल मंगल ग्रह की यात्रा पर आधारित है और इस फिल्म में विद्या के साथ तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, सोनाक्षी सिन्हा अहम् किररदारों में नजर आएंगे और अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड अभिनेता है। फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली हैं।


देखिये विद्या बालन का वायरल वीडियो :



Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×