Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बाबूराव का वही स्टाइल फिर से देखने के लिए बेक़रार है दर्शक, एक्टर परेश रावल ने रख दी ये शर्त

फिल्म हेरा फेरी किसको नहीं याद। कमाल की कॉमेडी फिल्म थी हेरा फेरी। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, और परेश रावल की ज़बरदस्त कॉमेडी ने लोगो के पेट में हंसाते हंसाते दर्द कर दिया था।

04:13 PM May 16, 2022 IST | Desk Team

फिल्म हेरा फेरी किसको नहीं याद। कमाल की कॉमेडी फिल्म थी हेरा फेरी। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, और परेश रावल की ज़बरदस्त कॉमेडी ने लोगो के पेट में हंसाते हंसाते दर्द कर दिया था।

फिल्म हेरा फेरी किसको नहीं याद। कमल की कॉमेडी फिल्म थी हेरा फेरी।  फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, और परेश रावल की ज़बरदस्त कॉमेडी ने लोगो के पेट में हंसाते हंसाते दर्द कर दिया था।  पहली फिल्म की कामयाबी के बाद मेकर्स ने इसका दूसरा भाग भी निकाला और नाम रखा फिर हेरा फेरी । 
Advertisement
एक बार फिर दर्शको को हंसी के हिंडोले में खूब घुमाया गया। बाबूराव का एक एक डायलाग लोगो को आज तक याद है। फिल्म की रिलीज़ के इतने साल बाद भी इस फिल्म का क्रेज़ आज तक लोगो में है। 
फिल्म की कामयाबी और दर्शको की डिमांड की वजह से हेरा फेरी का 3rd पार्ट भी लाने की बाते की जा रही है। फिल्म में बाबूराव बने सबको हंसी के हसगुल्ले खिलने वाले एक्टर परेश रावल ने इस फिल्म से जुडी कुछ बाते साफ़ कर दी है। 
 परेश रावल का कहना है की अगर इस बार फिर मुझे चश्मा पहनाकर और धोती कुरता पहना कर फिल्म कराएँगे तो में फीस में बढ़ी रकम मांगूगा। परेश ने कहा ‘अगर आप मुझसे ईमानदारी से पूछें तो मेरे किसी भी किरदार के लिए तब तक कोई उत्साह नहीं बचा है जब तक कि उसेमें कुछ इंट्रेस्टिंग न किया जाये। ‘
परेश ने आगे कहा ‘ अगर मुझे फिर से वही काम करना पड़े, उसी तरह की धोती पहनने के, चश्मे लगाके चलना है … पैसे को छोड़कर, बिल्कुल, मैं करूँगा बम चार्ज ! तो पैसे के अलावा मेरे लिए कोई खुशी नहीं होगी। इसलिए कहानी अच्छी होनी चाहिए। अगर हम इतने सालों बाद हेरा फेरी का सीक्वल लेकर आ रहे हैं, तो वही पुराने घिसा-पिटा चुटकुलों के साथ, यह काम नहीं करेगा। इसे विकसित होना चाहिए और तभी मैं इसके बारे में उत्साहित होऊंगा। नहीं तो वही छबया हुआ निवाला फिर से चबाना है, यह मुझे वह उत्साह नहीं देगा। ‘
हेरा फेरी और फिर  हेरा फेरी में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की तिकड़ी ने कमल की एक्टिंग से दर्शको का दिल जीत लिया था। दर्शक एक बार फिर से इन तीनो को एक साथ देखना चाहते है लेकिन दर्शको का इंतज़ार कब ख़त्म होगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। 
Advertisement
Next Article