सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का समापन समारोह संपन्न, इन मुद्दों पर हुई चर्चा, ये अधिकारी रहे मौजूद
Vigilance Awareness Week 2025: भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले महारत्न सार्वजनिक उपक्रम पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) के कॉर्पोरेट कार्यालय, गुरुग्राम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का समापन समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की सचिव त्रिशालजीत सेठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान कार्यक्रम में पावरग्रिड के सीनियर अधिकारी, जी. रविशंकर (निदेशक–वित्त), डॉ. यतीन्द्र द्विवेदी (निदेशक–कार्मिक), नवीन श्रीवास्तव (निदेशक–प्रचालन), बुर्रा वामसी राम मोहन (निदेशक–परियोजना) और श्री नवीन कुमार (मुख्य सतर्कता अधिकारी) मौजूद थे।
Vigilance Awareness Week 2025: क्या बोलीं त्रिशालजीत सेठी?
अपने संबोधन में सेठी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय सतर्कता आयोग की बदलती भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आयोग अब केवल दंडात्मक कार्रवाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि निवारक, सहभागी और पूर्वानुमानित सतर्कता की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग (ML) जैसी तकनीकें इस बदलाव में अहम भूमिका निभा रही हैं। श्रीमती सेठी ने पावरग्रिड की सतर्कता संबंधी पहलों की प्रशंसा की और कर्मचारियों के उत्साही भागीदारी की सराहना की।

नए ऐप और पत्रिका का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि ने निदेशक मंडल और मुख्य सतर्कता अधिकारी के साथ मिलकर “पीजी एमएएस (Powergrid Mobile Attendance System)” नामक एक जीपीएस-सक्षम मोबाइल उपस्थिति ऐप का शुभारंभ किया। साथ ही, पावरग्रिड के सतर्कता विभाग की आंतरिक पत्रिका “कैंडर” का भी विमोचन किया गया।
थीम और गतिविधियां
इस साल सतर्कता सप्ताह की थीम थी – “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी”। इस थीम के अनुरूप देशभर में पावरग्रिड के 135 से अधिक स्थानों पर वेंडर मीट का आयोजन किया गया। कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित वेंडर मीट में 120 से अधिक वेंडरों ने भाग लिया। इस दौरान निदेशक मंडल ने वेंडरों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझते हुए समाधान के सुझाव दिए।
इसके अलावा, पावरग्रिड के सतर्कता विभाग ने 20 से अधिक प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का आयोजन किया। साथ ही, पावर क्षेत्र की सीपीएसई कंपनियों द्वारा “सर्वोत्तम सतर्कता प्रथाओं के आदान-प्रदान” पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिससे ज्ञान साझा करने और सामूहिक शिक्षा को प्रोत्साहन मिला।
अभियान का समापन और धन्यवाद ज्ञापन
यह समापन समारोह 18 अगस्त 2025 से आरंभ हुए तीन माह लंबे जागरूकता अभियान का अंतिम चरण था। समारोह के अंत में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री राजेश वाधवा ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
सतत प्रयास की दिशा में पावरग्रिड की प्रतिबद्धता
पावरग्रिड के लिए सतर्कता केवल एक सप्ताह का आयोजन नहीं, बल्कि यह एक लगातार चलने वाला प्रयास है। संस्था का उद्देश्य है, पारदर्शिता, जवाबदेही और भ्रष्टाचार मुक्त कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देना। हर कर्मचारी की यह जिम्मेदारी है कि वह ईमानदारी और निष्ठा के साथ एक स्वच्छ और उत्तरदायी भारत के निर्माण में अपना योगदान दे।
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 की तैयारियां तेज, CM सैनी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, साझा की अहम जानकारियां

 Join Channel