एक दूसरे को डेट कर रहें Vihaan Samat और Radhika Madan, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी?
विहान समत ने डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान और नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रॉयल्स’ के एक्टर विहान समत के डेटिंग की अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में दोनों की हाथ में हाथ डाले तस्वीर वायरल हुई थी। विहान ने अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन राधिका को बेहतरीन एक्ट्रेस बताया। दोनों के रिश्ते की स्थिति स्पष्ट नहीं है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान एक बार फिर से चर्चा में हैं लेकिन इस बार वजह उनकी कोई अपकमिंग फिल्म नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। बता दें, हाल ही में राधिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द रॉयल्स’ फेम एक्टर विहान समत के साथ एक मॉल में हाथ में हाथ डाले टहलते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच डेटिंग की अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब विहान समत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
डेटिंग रूमर्स दिया रिएक्शन
एक इंटरव्यू के दौरान जब विहान समत को राधिका मदान के साथ वायरल हो रही तस्वीर दिखाई गई, तो पहले वह थोड़े अनकम्फर्टेबल नजर आए और बिना कुछ बोले कैमरे की ओर देखने लगे। उन्होंने इस बारे में न तो कोई टिप्पणी की और न ही अफवाहों को खारिज किया। इस इशारे से उन्होंने साफ कर दिया कि वह इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते।
राधिका को बताया बेहतरीन एक्ट्रेस
इंटरव्यू के दौरान जब विहान से पूछा गया कि उन्हें कौन सी एक्ट्रेस सबसे ज्यादा पसंद है, तो उन्होंने आलिया भट्ट का नाम लिया और कहा, “आलिया बहुत शानदार हैं।” वहीं जब राधिका मदान के बारे में सवाल किया गया, तो विहान ने कहा, “मुझे लगता है कि राधिका इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं।” इसके बाद उन्होंने कियारा आडवाणी और दीपिका पादुकोण का भी जिक्र किया।
Hera Pheri 3 में अब नजर नहीं आएंगे Paresh Rawal, जानें फिल्म करने से क्यों किया इंकार
फिल्मों की भी की तारीफ
विहान समत से जब राधिका की पसंदीदा फिल्मों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने उनकी कुछ ही फिल्में देखी हैं, लेकिन जो देखी हैं वो उन्हें काफी पसंद आईं। उन्होंने कहा, “मुझे मर्द को दर्द नहीं होता, अंग्रेजी मीडियम, पटाखा और सिरफिरा जैसी फिल्में पसंद आईं। उनका काम वाकई बहुत अच्छा है।”
विहान समत का करियर
बात करें विहान समत की तो उन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द रॉयल्स’ में देखा गया है, जिसमें उन्होंने ईशान खट्टर के छोटे भाई की भूमिका निभाई है। इस सीरीज में उनके किरदार की भी काफी तारीफ हुई है। फिलहाल, राधिका और विहान के बीच रिश्ते को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन दोनों के बीच बॉन्ड जरूर खास नजर आता है।