Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs WI 2nd Test Match : हनुमा विहारी के शतक, इशांत शर्मा के अर्धशतक से 416 रन पर ऑलआउट हुआ भारत

हनुमा विहारी की परिपक्वता से भरी पहली शतकीय पारी और ईशांत शर्मा के अप्रत्याशित अर्धशतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 416 रन बनाये ।

08:36 PM Aug 31, 2019 IST | Shera Rajput

हनुमा विहारी की परिपक्वता से भरी पहली शतकीय पारी और ईशांत शर्मा के अप्रत्याशित अर्धशतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 416 रन बनाये ।

किंगस्टन : हनुमा विहारी की परिपक्वता से भरी पहली शतकीय पारी और ईशांत शर्मा के अप्रत्याशित अर्धशतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 416 रन बनाये । 
Advertisement
अपने कल के स्कोर 42 रन से आगे खेलते हुए विहारी ने एक छोर संभालकर 111 रन की पारी खेली और वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे । उन्होंने अपनी पारी में 225 गेंदों का सामना करके हुए 16 चौके लगाये ।
विहारी को ईशांत के रूप में बेहतरीन साथ मिला और दोनों ने आठवें विकेट के लिये 112 रन जोड़कर भारत को 400 के पार पहुंचाया । 
ईशांत ने 80 गेंद में सात चौकों की मदद से 57 रन बनाये । विहारी को वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने आउट किया जिन्होंने 32 . 1 ओवर में 77 रन देकर पांच विकेट लिये । वहीं ईशांत को कार्लोस ब्रेथवेट ने पवेलियन भेजा । 
इससे पहले भारत ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 264 रन से आगे खेलते हुए ऋषभ पंत (27) का विकेट गंवाया जो दिन की पहली ही गेंद पर आउट हो गए । वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने इनस्विंगर पर उन्हें आउट किया । 
इसके बाद विहारी और रविंद्र जडेजा ने संभलकर खेला । विहारी ने अपना अर्धशतक 96 गेंद में पूरा किया । जडेजा ने 69 गेंद में 16 रन बनाये लेकिन रकहीम कार्नवाल की गेंद पर बड़ा शाट खेलने के प्रयास में मिडआन में डेरेन ब्रावो को कैच दे बैठे । 
विहारी और जडेजा ने 10 ओवर में 38 रन की साझेदारी की । अगले ओवर में विहारी को जीवनदान मिला जब कार्नवाल की गेंद पर पहली स्लिप में जान कैंपबेल ने उनका कैच छोड़ा । 
Advertisement
Next Article