Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Vijay Deverakonda पर ED ने कसा शिकंजा, Liger फंडिंग मामले में एक्टर से की गई 9 घंटे पूछताछ

टॉलीवुड के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा से ईडी ने बीते दिन 9 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। विजय से ईडी ने उनकी कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म ‘लाइगर’ के लिए विदेशी फंडिंग को लेकर जांच एजेंसी ने सवाल-जवाब किए।

12:07 PM Dec 01, 2022 IST | Desk Team

टॉलीवुड के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा से ईडी ने बीते दिन 9 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। विजय से ईडी ने उनकी कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म ‘लाइगर’ के लिए विदेशी फंडिंग को लेकर जांच एजेंसी ने सवाल-जवाब किए।

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। विजय ने हाल ही में अपनी पैन इंडिया फिल्म लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू किया है हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी विजय की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है जिसका नमूना लाइगर के प्रमोशन के दौरान भी कई बार देखने को मिला। हालांकि इसी के साथ एक्टर की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं, हाल ही में एक्टर ईडी दफ्तर पहुंचे थे।
Advertisement
वैसे तो बॉलीवुड के कई सितारे ईडी के सवालों के घेरे में घिर चुके हैं। मगर अब टॉलीवुड विजय देवरकोंडा भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शिकंजे में आ गए हैं। बीते दिन एक्टर ईडी दफ्तर पहुंचे थे जहां उनसे घंटों तक पूछताछ की गई। विजय से ईडी ने उनकी कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म ‘लाइगर’ के लिए विदेशी फंडिंग को लेकर जांच एजेंसी ने सवाल-जवाब किए। वही ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद विजय ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी।
बता दें कि, कांग्रेस नेता बक्का जुडसन ने फिल्म लाइगर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म में कुछ नेताओं ने भी पैसे लगाए थे। इस फिल्म के जरिए बड़ी आसानी से ब्लैक मनी को व्हाइट कन्वर्ट कर दिया गया है। इसी सिलसिले में एक्टर विजय देवरकोंडा से  हैदराबाद में ED ने पूछताछ की। ईडी ने अभिनेता से 9 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक पूछताछ की। 
वहीं ईडी की पूछताछ के बाद विजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पॉपुलैरिटी मिलने से कुछ साइड इफेक्ट और परेशानियां भी होती हैं। मुझे एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया तो मैंने अपना कर्तव्य निभाया। ED ने मुझे दोबारा नहीं बुलाया।”  इससे पहले 17 नवंबर को फिल्म के प्रोड्यूसर चार्मी कौर और डायरेक्टर पुरी जगन्नाध से भी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में पूछताछ की जा चुकी है।
दरअसल, ED को शक है कि कई कंपनियों ने फिल्म मेकर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे। अब मेकर्स से फिल्म में इन्वेस्ट करने वालों की पेमेंट डिटेल मांगी गई है। इसके साथ ही कहां-कहां पैसे खर्च किए गए हैं, इसकी भी डिटेल मांगी गई है। पुरी जगन्नाध के निर्देशन में बनी फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन अहम रोल में नजर आई थी। वहीं इंटरनेशनल फाइटर माइक टाइसन ने मूवी में कैमियो किया था।
Advertisement
Next Article