For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाइगर फेम विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहुंचे नवाबों के शहर, फोटो देख लोगों ने उड़ाई जमकर खिल्ली

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म लाइगर के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी कड़ी में विजय और अनन्या अब नवाबों के शहर लखनऊ पहुंच गए है। जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा जा रहा है।

11:03 AM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म लाइगर के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी कड़ी में विजय और अनन्या अब नवाबों के शहर लखनऊ पहुंच गए है। जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा जा रहा है।

लाइगर फेम विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहुंचे नवाबों के शहर  फोटो देख लोगों ने उड़ाई जमकर खिल्ली

साउथ स्टार विजय
देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म लाइगर
के प्रमोशन में बिजी हैं। विजय और अनन्या की मच-अवेटेड फिल्म लाइगर 25 अगस्त को
सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर
डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने किया है।

Liger Movie Starring Vijay Devarakonda and Ananya Pandey First Song Akadi  Pakadi to be released in this date- अनन्या पांडे को सीटी बजाना सिखा रहे हैं विजय  देवराकोंडा, इस दिन रिलीज होगा

फिल्म को हिट कराने
के लिए इसकी स्टार कास्ट शहर-शहर जाकर इसका प्रमोशन कर रहे हैं, इसी कड़ी में विजय
और अनन्या अब नवाबों के शहर लखनऊ पहुंच गए है। जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया
पर तेजी से देखा जा रहा है और वीडियो पर नेटिजन्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे
हैं।

Koffee With Karan 7: Vijay Deverakonda & Ananya Panday REVEAL they went on  a 'friendly date' once | PINKVILLA

सोशल मीडिया पर एक
विजय और अनन्या का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों लखनऊ के फेमस रूमी गेट पर
खड़ें दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड कलर का बेहद ही शानदार सूट पहना
हुआ है और अर्जुन रेड्डी फेम एक्टर हमेशा की तरह अपने कैजुअल शर्ट और पैंट में हैं। इसके साथ उन्होंने सफेद रंग
के शूज पहन रखे हैं, जो उन्हें बेहद
कूल लुक दे रहे हैं।

विजय और अनन्या का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग इसे पसंद भी कर
रहे है और अपने रिएक्शन भी रहे हैं। वहीं नेटिजन्स इस वीडियो पर दोनों स्टार्स का
मजाक उड़ाते भी दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, लग रहा है न्यू वेड्स फोटोशूट। दूसरे यूजर ने लिखा, फ्लॉप मूवी।तीसरे ने कहा, वे नवविवाहित की
तरह लग रहे हैं।एक अन्य ने लिखा, बैकग्राउंड अच्छा है लेकिन हिरोइन नहीं।

बता दें कि इससे पहले दोनों आंध्रप्रदेश के गुंटूर में फिल्म के प्रमोशन के
लिए पहुंचे थे। इस दौरान विजय ने कहा था कि लाइगर के प्रमोशन की यादें मुझे जिंदगी
भर याद रहेंगी। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म की तारीफ करते हुए ये भी कहा था कि
लाइगर सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा देगी।

Liger Song Aafat: बीच पर रोमांस कर रहे विजय देवेराकोंडा-अनन्या पांडे,  केमिस्ट्री दिलों में पैदा करेगी 'आफत' - liger song aafat vijay deverakonda  ananya panday siling romance on ...

फिल्म की बात करें तो लाइगर एक स्ट्रीट फाइटर के संघर्ष की दास्तां है, जो अपनी मेहनत के दम पर एमएमए चैंपियन बनता है। लाइगर फिल्म मेकर करण जौहर के
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया
जाएगा। इस फिल्म से अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है
वह फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×