Liger स्टार Vijay Deverakonda पहुंचे पटना, Graduate Chaiwali के स्टॉल पर उठाया चाय का मजा
‘लाइगर’ के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने शहर की गलियों में घूमकर चाय की चुस्की ली. विजय फिल्म के प्रमोशन के दौरान पटना की ग्रेजुएट चायवाली के स्टाल पर पहुंचे जहां उन्होंने चाय पीने के साथ खूब मस्ती की.
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लागर‘ का प्रमोशन कर रहे हैं। अपनी पैन फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए विजय फिल्म का
जमकर प्रमोशन कर रहे है। कुछ दिनों पहले ही एक्टर मुंबई के एक मॉल में फिल्म को
प्रमोट करते नजर आए थे। जहां उन्हें देखने के लिए हजारों संख्या में फैंस पहुंचे
थे।
वहीं अब एक्टर पैन इंडिया फिल्म को प्रमोट करने के लिए बिहार की राजधानी पटना
पहुंच चुके हैं जहां से उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो खूब इंटरनेट पर धूम मचा
रहे है। इन तस्वीरों में विजय के साथ पटना की मशहूर ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका
गुप्ता दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, लाइगर के प्रमोशन के बीच विजय देवरकोंडा अचानक पटना की मशहूर ग्रेजुएट
चायवाली प्रियंका गुप्ता के स्टॉल पर जा पहुंचें। सोशल मीडिया पर वायरस हुई
तस्वीरों में एक्टर चाय की चुसकी लेते दिखाई दे रहे हैं। वहीं अचानक विजय को अपने
सामने देखकर प्रियंका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान एक्टर ने प्रियंका
और उनके साथ काम करने वाले सभी लोगों के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई।
खास बात ये है कि लाइगर में अभिनेता खुद एक चाय वाले का रोल कर रहे हैं। ऐसे
में विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ग्रेजुएट चाय वाली से मिलने
पहुंचे थे। प्रियंका और लाइगर की तस्वीरों को एक्टर के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
विजय की इस सादगी पर उनके फैंस एक बार फिर अपना दिल हार बैठे हैं।
लाइगर की बात करें तो यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली
हैं। पूरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा
रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में विजय की मां के रूप में बाहुबली एक्ट्रेस ‘राम्या कृष्णन‘ और उनकी लवर के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या
पांडे हैं। जबकि उनके कोच के किरदार में रोनित रॉय और
कैमियो में फाइटर माइक टायसन भी दिखाई देने वाले हैं।