For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विजय देवरकोंडा स्टारर लाइगर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, मेकर्स ने की डील पक्‍की!

‘लाइगर’ जहां गुरुवार को थ‍िएटर्स में रिलीज हुई है, वहीं इस फिल्‍म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसके लिए ओटीटी प्‍लेटफॉर्म से डील पक्‍की होने का भी दावा किया जा रहा है।

04:27 PM Aug 25, 2022 IST | Desk Team

‘लाइगर’ जहां गुरुवार को थ‍िएटर्स में रिलीज हुई है, वहीं इस फिल्‍म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसके लिए ओटीटी प्‍लेटफॉर्म से डील पक्‍की होने का भी दावा किया जा रहा है।

विजय देवरकोंडा स्टारर लाइगर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज  मेकर्स ने की डील पक्‍की

विजय देवरकोंडा और अनन्या  पांडे की
फिल्मऔ ‘लाइगर‘ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है,  लाइगर‘ को बॉक्सद ऑफिस पर ओपनिंग डे पर बहुत अच्छाि
रेस्पॉान्स् नहीं मिला है। दर्शक जिस बड़ी संख्यार में फिल्मद के प्रमोशन के दौरान
विजय और अनन्या‍ को देखने के लिए पहुंच रहे थे, अफसोस कि वैसी भीड़ टिकट खिड़की पर नजर नहीं आ रही है।

Liger Movie Review - Ve…Ve…Very Bad

वहीं अब फिल्मर के रिलीज होते ही इसकेOTT पर आने को लेकर भी खबर सामने आई है। इस बीच खबर है कि पुरी
जगन्नािथ के डायरेक्शहन में बनी इस फिल्मल को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए भी
मेकर्स ने डील फाइनल कर ली है। साउथ एक्टर विजय स्टारर लाइगर ओटीटी प्लेीटफॉर्म ‘डिज्नी +हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Liger Movie (2022) | Release Date, Review, Cast, Trailer - Gadgets 360

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां एक ओर ओटीटी
प्लेजटफॉर्म ‘डिज्नीप+हॉटस्टा्र‘
पर लाइगर को रिलीज करने की डील तय हो गई है,
वहीं अब नए नियम के कारण इसे घर बैठे देखने के
लिए दर्शकों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। ‘लाइगर‘ अक्टूरबर महीने
के आखिर में दिवाली के आसपास ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। वैसे भी इसके 8 महीने का
अंतर 20 अक्टूखबर को पूरा हो रहा है।

Liger release live updates: Vijay Deverakonda-Ananya Panday starrer is out  in cinemas, Puri Jagannadh film 'disappoints' fans

बताया जाता है कि ‘डिज्नी
+हॉटस्टाीर‘ पर लाइगर को
स्ट्रीम करने के लिए मेकर्स ने मोटी रकम ली है, हालांकि यह रकम कितनी है, इसको लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। ‘लाइगर‘ का बजट 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जबकि बॉक्सल ऑफिस पर जिस तरह से 2022
में फिल्मेंट पिट रही हैं, अब फिल्म मेकर्स
के लिए कमाई का बड़ा सहारा ओटीटी प्ले2टफॉर्म्सल ही हैं।

Job Post:Analyst at Disney+ Hotstar, Mumbai: Applications Open -  OPPORTUNITY CELL

दरअसल, ओपनिंग डे पर हिंदी में ‘लाइगर‘ को लेकर दर्शकों का रिस्पॉ2न्सर बहुत ही ठंडा है। ऐसे में उम्मीहद यही है कि
यह फिल्म  पहले दिन हिंदी वर्जन में 3-5
करोड़ रुपये का बिजनस करेगी। लाइगर से पहले रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह
चड्ढा और अक्षय कुमार स्टारर रक्षा बंधन को भी दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स
नहीं मिला था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×