Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विजय देवरकोंडा स्टारर लाइगर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, मेकर्स ने की डील पक्‍की!

‘लाइगर’ जहां गुरुवार को थ‍िएटर्स में रिलीज हुई है, वहीं इस फिल्‍म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसके लिए ओटीटी प्‍लेटफॉर्म से डील पक्‍की होने का भी दावा किया जा रहा है।

04:27 PM Aug 25, 2022 IST | Desk Team

‘लाइगर’ जहां गुरुवार को थ‍िएटर्स में रिलीज हुई है, वहीं इस फिल्‍म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसके लिए ओटीटी प्‍लेटफॉर्म से डील पक्‍की होने का भी दावा किया जा रहा है।

विजय देवरकोंडा और अनन्या  पांडे की
फिल्मऔ
लाइगरसिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है,  लाइगरको बॉक्सद ऑफिस पर ओपनिंग डे पर बहुत अच्छाि
रेस्पॉान्स् नहीं मिला है। दर्शक जिस बड़ी संख्यार में फिल्मद के प्रमोशन के दौरान
विजय और अनन्या‍ को देखने के लिए पहुंच रहे थे
, अफसोस कि वैसी भीड़ टिकट खिड़की पर नजर नहीं आ रही है।

Advertisement

वहीं अब फिल्मर के रिलीज होते ही इसके OTT पर आने को लेकर भी खबर सामने आई है। इस बीच खबर है कि पुरी
जगन्नािथ के डायरेक्शहन में बनी इस फिल्मल को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए भी
मेकर्स ने डील फाइनल कर ली है। साउथ एक्टर विजय स्टारर लाइगर ओटीटी प्लेीटफॉर्म
डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां एक ओर ओटीटी
प्लेजटफॉर्म
डिज्नीप हॉटस्टा्र
पर लाइगर को रिलीज करने की डील तय हो गई है,
वहीं अब नए नियम के कारण इसे घर बैठे देखने के
लिए दर्शकों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
लाइगरअक्टूरबर महीने
के आखिर में दिवाली के आसपास ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। वैसे भी इसके 8 महीने का
अंतर 20 अक्टूखबर को पूरा हो रहा है।

बताया जाता है कि डिज्नी
हॉटस्टाीर
पर लाइगर को
स्ट्रीम करने के लिए मेकर्स ने मोटी रकम ली है
, हालांकि यह रकम कितनी है, इसको लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। लाइगरका बजट 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जबकि बॉक्सल ऑफिस पर जिस तरह से 2022
में फिल्मेंट पिट रही हैं
, अब फिल्म मेकर्स
के लिए कमाई का बड़ा सहारा ओटीटी प्ले2टफॉर्म्सल ही हैं।

दरअसल, ओपनिंग डे पर हिंदी में लाइगरको लेकर दर्शकों का रिस्पॉ2न्सर बहुत ही ठंडा है। ऐसे में उम्मीहद यही है कि
यह फिल्म  पहले दिन हिंदी वर्जन में 3-5
करोड़ रुपये का बिजनस करेगी। लाइगर से पहले रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह
चड्ढा और अक्षय कुमार स्टारर रक्षा बंधन को भी दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स
नहीं मिला था।

Advertisement
Next Article