Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘लाइगर’ के नए पोस्टर में अनन्या संग दिखें विजय देवरकोंडा, फैंस बोले- बेसब्री से इंतजार

विजय देवरकोंडा की मच अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। पोस्टर में विजय के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही है।

01:24 PM Jul 07, 2022 IST | Desk Team

विजय देवरकोंडा की मच अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। पोस्टर में विजय के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही है।

विजय देवरकोंडा की मच अवेटेड फिल्म लाइगरका नया पोस्टर रिलीज हो
चुका है। पोस्टर में विजय के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही है। पोस्टर फिल्म के
गाने
अकड़ी पकड़ी (Akdi Pakdi)’ का है। अभी हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर
आया है
, जिसमें विजय देवराकोंडा बिना कपड़ों के नजर आ रहे थे। इस पोस्टर
को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी।
 

Advertisement

लाइगर के नए पोस्टर में विजय के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ
रही है। पोस्टर में विजय अनन्या को सीटी बजाना सीखा रहे हैं। फैंस को ये पोस्टर
काफी पसंद आ रहा है। पोस्टर देख फैंस कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें इस फिल्म का बेसब्री
से इंतजार है।

वहीं फिल्म के नए पोस्टर को प्रोड्यूसर करण
जौहर ने शेयर करते हुए फिल्म से जुड़ी कई सारी जानकारियां फैंस के साथ
शेयर की है। उन्होंने लिखा फिल्म आने में 50 दिन बाकी है। इसके अलावा करण ने लिखा
है कि
फिल्म का पहला गाना अकड़ी-पकड़ी का प्रोमो 8 जुलाई को रिलीज होगा और फिर 11
जुलाई को गाना रिलीज होगा। आपको बता दें कि
लाइगर फिल्म करण जौहर के
बैनर धर्मा प्रोड्क्शन के तले बन रही है।

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इस फिल्म
से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में अनन्या सेकेंड लीड रोल में दिखेंगी।
विजय देवरकोंडा की बात करें तो ये एक लोकप्रिय स्टार हैं
, जिनके नाम पर कई तेलुगू हिट फिल्में हैं।
उनकी हिट फिल्मों में
अर्जुन रेड्डीऔर गीता गोविंदमशामिल हैं। इसके अलावा विजय समांथा प्रभु
के साथ साउथ फिल्म
कुशी में नजर आएंगे।

Advertisement
Next Article