Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा को डिअर कॉमरेड की रीमेक के लिए करण जौहर ने ऑफर की थी इतने करोड़ की फीस !

विजय देवरकोंडा के फैंस को झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ करण जौहर फिल्म डिअर कॉमरेड की हिंदी रीमेक में विजय को कास्ट करने के लिए उत्सुक थे और उन्होंने विजय को ऑफर भी दिया।

11:48 AM Aug 02, 2019 IST | Ujjwal Jain

विजय देवरकोंडा के फैंस को झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ करण जौहर फिल्म डिअर कॉमरेड की हिंदी रीमेक में विजय को कास्ट करने के लिए उत्सुक थे और उन्होंने विजय को ऑफर भी दिया।

तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों कामयाबी के सातवें आसमान पर है और उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह की जबरदस्त कामयाबी के बाद पूरा देश उन्हें बॉलीवुड में देखना चाहता है। 
Advertisement
फैंस ने उनसे डिमांड की है की वो बॉलीवुड में डेब्यू करें और अपनी इस लोकप्रियता का लुत्फ़ उठायें। लेकिन शायद विजय देवरकोंडा ने अभी कुछ ऐसा प्लान नहीं किया है। 
इन दिनों विजय देवरकोंडा अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म डिअर कॉमरेड की जबरदस्त सफलता को एन्जॉय कर रहे है और उनकी इस सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक राइट्स को धर्मा प्रोडक्शंस और करण जौहर ने 6 करोड़ रूपए की भारी भरकम राशि में खरीदा है। 
अब एक खबर और आ रही है जिसे जानकर विजय के फैंस को झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ करण जौहर फिल्म डिअर कॉमरेड की हिंदी रीमेक में विजय को कास्ट करने के लिए उत्सुक थे और उन्होंने विजय को ऑफर भी दिया।
जानकारी के मुताबिक़ करण जौहर ने विजय को 40 करोड़ रूपए की भारी भरकम फीस के साथ फिल्म में लीड रोल निभाने का ऑफर दिया था पर विजय ने बेहद नरमी के साथ इस ऑफर को ठुकरा दिया।  
डिअर कॉमरेड के मूल तेलुगु फिल्म के लीड अभिनेता शायद अभी बॉलीवुड में आने के लिए खुद को तैयार नहीं मानते इसलिए उन्होंने इस ऑफर से किनारा कर लिया है और वो अभी साउथ इंडियन सिनेमा पर ही फोकस करना चाहते है। 
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब विजय ने धर्मा प्रोडक्शंस के एक आकर्षक प्रस्ताव को ठुकरा दिया हो । उन्हें अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह में मुख्य भूमिका निभाने की पेशकश भी की गई थी, जिसने उन्हें दक्षिण में सुपरस्टारडम तक पहुंचा दिया। अब देखना होगा की फैंस की बॉलीवुड डेब्यू डिमांड को विजय कब तक पूरा करते है। 

जोमैटो मामले में कूदे बॉलीवुड के सितारे, ग्राहक को लताड़ लगाते हुए कहा – ठंड रख, जो खाना है, खा ले

Advertisement
Next Article