'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति और कैटरीना आएंगे एक साथ, फिल्म डायरेक्टर राघवन ने बताई ये बात
साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की कुछ दिन पहले एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘काठूवाकुला रेंदु कांधल’। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें विजय के साथ नयनतारा और सामंथा लीड रोल में नज़र आई थी। फिल्म विजय का करैक्टर दो लड़कियों के बिच में फंस जाता है।
साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की कुछ दिन पहले एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘काठूवाकुला रेंदु कांधल’। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें विजय के साथ नयनतारा और सामंथा लीड रोल में नज़र आई थी। फिल्म विजय का करैक्टर दो लड़कियों के बिच में फंस जाता है।
ये फिल्म ट्रायंगल लव स्टोरी पर बानी फिल्म है। फिल्म में हालानकी की एन्ड में तीसरी औरत के होने की भी खबर है जो लास्ट में आती है। वह औरत और कोई नहीं बल्कि कैटरीना कैफ होती है। फिल्म में तीसरी लड़की के कैमिया रोले में कैटरीना हमें नज़र आती है।
कैटरीना और विजय सेतुपति राघवन की फिल्म ‘क्रिस्टमस’ में एक साथ नज़र आने वाले है। विजय ने फिल्म ‘काठूवाकुला रेंदु कांधल’ में कैटरीना का नाम इस्तेमाल करने से पहले उनकी परमिशन ली थी। विजय ने कैटरीना के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा ‘उनके साथ काम करना प्यारा है। वह काफी पोफेशनल है अपने काम को लेकर और वह कमिटेड भी रहती है अपने काम में । फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के लिए श्रीराम ने एक शानदार टीम इकट्ठी की है, और मैं फिल्म के बनने के बाद का आउटपुट देखने के लिए काफी एक्ससिटेड हूँ’
वही दूसरी तरह फर्म के डायरेक्टर राघवन ने कहा ‘मैं इससे ज्यादा स्क्रीन कॉम्बनेशन के बारे में नहीं सोच सकता।’ आगे विजय ने कैटरीना के साथ काम करने को लेकर अपनी और कैटरीना की जोड़ी को लेकर कहा कि ‘ये एक बेहतरीन जोड़ी होगी’।
विजय सेतुपति साउथ इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। उनकी फिल्मे एक यूनिक कांसेप्ट के लिए जानी जाती है। अब देखना होगा कि विजय के साथ कैटरीना कि जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते है। विजय अगली बार कमल हासन-स्टारर ‘विक्रम’ में दिखाई देंगे।