W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vijay Verma Tamanna Bhatia: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया कब करेंगे शादी? दे दिया बड़ा हिंट

08:26 AM Nov 23, 2024 IST | Anjali Dahiya
vijay verma tamanna bhatia  विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया कब करेंगे शादी  दे दिया बड़ा हिंट

38 वर्षीय एक्टर विजय वर्मा एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी लोकप्रियता ओटीटी पर सबसे ज्यादा है. ‘डार्लिंग्स’, ‘मिर्जापुर 2’, ‘दहाड़’ और ‘जाने जान’ जैसी फिल्मों में विजय वर्मा अहम रोल निभा चुके हैं

विजय वर्मा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन इनके नाम के चर्चे तमन्ना भाटिया के साथ भी खूब रहते हैं. विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने अपने रिलेशन को एक्सेप्ट किया है.

34 वर्षीय तमन्ना भाटिया ने ना सिर्फ साउथ सिनेमा बल्कि हिंदी सिनेमा में भी खास पहचान बनाई है. इनका हाल ही में एक गाना ‘आज की रात’ आया जो तहलका मचा गया.

तमन्ना भाटिया ने भी विजय वर्मा से रिलेशन स्वीकार किया और शादी की बात भी की. तमन्ना और विजय की जोड़ी काफी अच्छी लगती है और फैंस को इनकी शादी का इंतजार है.

2023 में ओटीटी पर फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 रिलीज हुई जिसमें विजय और तमन्ना साथ आए. हालांकि, इसमें एक लंबी स्टारकास्ट थी जिसमें तमन्ना और विजय एक साथ थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया 2025 की शुरुआत या अंत तक शादी कर सकते हैं. खबर ये भी है कि तमन्ना और विजय मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट ढूंढ रहे हैं क्योंकि शादी के बाद दोनों वहीं शिफ्ट होंगे.

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई थी. अब बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इसकी अनाउंसमेंट 2025 तक की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×