केरल में संक्रमण की स्थिति पर हर्षवर्धन के बयान से असहमति जताने पर विजयन ने की राहुल गांधी की सराहना
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने संबंधी केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के बयान से असहमति जताने पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना की।
12:41 AM Oct 23, 2020 IST | Shera Rajput
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने संबंधी केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के बयान से असहमति जताने पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना की।
अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर आए गांधी ने मंगलवार को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर केरल की प्रशंसा की थी।
विजयन ने कहा कि गांधी को अन्य राज्यों के स्वास्थ्य क्षेत्रों की भी अच्छी समझ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के नाते गांधी देशभर की कोविड-19 संबंधी स्थितियों को बेहतर तरह से समझते हैं।
हाल ही में हर्षवर्धन ने केरल को लेकर टिप्पणी की थी कि राज्य ओणम उत्सव के दौरान ”बरती गई लापरवाही की कीमत चुका रहा है।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गांधी ने वायनाड में कहा था, ” यह एक दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी है। पूरे देश को एक साथ मिलकर इस बीमारी से लड़ना होगा। मुझे नहीं लगता कि किसी पर आरोप लगाना उचित है।”
Advertisement
Advertisement

Join Channel