महाराष्ट्र संकट पर बोले विजयवर्गीय, ‘ये सब उद्धव और राउत के अहंकार के कारण हो रहा’
कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) के लिए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और संजय राउत (Sanjay Raut) को जिम्मेदार बताया है।
10:11 AM Jun 27, 2022 IST | Desk Team
बीजेपी (BJP) नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) के लिए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और संजय राउत (Sanjay Raut) को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अहंकार-तानाशाही नहीं चलती है।
Advertisement
मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये शिवसेना की आपसी लड़ाई है, ये सब उद्धव जी और संजय राउत के अहंकार का कारण है और लोकतंत्र में अहंकार-तानाशाही नहीं चलती है। इसके साथ ही खंडवा में बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा, यह शिवसेना का अंदरूनी मामला है। इसमें बीजेपी की भूमिका कुछ नहीं है।
MNS में होगा शिवसेना के बागी विधायकों का विलय? एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे से फोन पर की बातचीत
उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवसेना के बागी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं? इसपर विजयवर्गीय ने कहा कि इससे मैं इनकार नहीं करता। हम तो पूरे मामले को देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल, शिवसेनाके नेता एकनाथ शिंदे का दावा है कि उन्हें पार्टी के दो-तिहाई सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के विरोध में शिंदे और बागी विधायकों के राज्य छोड़ने के बाद महाराष्ट्र राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। बागी विधायक पिछले कुछ दिनों से असम के गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं।
Advertisement