Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Vijendra Gupta ने रोहिणी में होली मिलन समारोह में दी शुभकामनाएं

रोहिणी में होली मिलन समारोह में विजेंद्र गुप्ता ने जताई नई उम्मीदें

10:17 AM Mar 15, 2025 IST | Syndication

रोहिणी में होली मिलन समारोह में विजेंद्र गुप्ता ने जताई नई उम्मीदें

दिल्ली के रोहिणी में होली के मौके पर एक ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें रोहिणी से विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हुए।

समारोह में विजेंद्र गुप्ता ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा, “दिल्ली में नई सरकार आई है, और लोगों में नया जोश, उत्साह और उम्मीदें हैं। मैं समझता हूं कि इस उम्मीद पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई सरकार बनी है और लोगों में नया उत्साह, जोश और उम्मीद है। यह एक बड़ा दायित्व और जिम्मेदारी है, और मैं पूरी तरह से संकल्पित हूं कि हम इस उम्मीद पर खरा उतरेंगे।

Delhi की सड़कें होंगी बेहतर, गुणवत्ता पर जोर: मंत्री Pravesh Verma

उन्होंने आगे कहा कि अब हमें ईमानदारी और सच्चाई के साथ काम करना है और लोगों को अच्छे परिणाम देना है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां पर होली पर एक विराट उत्सव का रूप नजर आ रहा है। यह एक पारिवारिक मिलन का समय है और मैं सभी को मेरी ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई सरकार बनी है और लोगों में नया उत्साह, जोश और उम्मीद है। यह एक बड़ा दायित्व और जिम्मेदारी है, और मैं पूरी तरह से संकल्पित हूं कि हम इस उम्मीद पर खरा उतरेंगे।

14 मार्च को देश ने होली का त्योहार मनाया। इस अहम अवसर पर विजेंद्र गुप्ता प्रशांत विहार में अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित होली मंगल मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी थी। उन्होंने कहा कि प्रशांत विहार में अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित होली मंगल मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर अद्भुत उत्साह और भव्यता का अनुभव हुआ। इस आयोजन ने सामाजिक एकता, समरसता और भारतीय संस्कृति के रंगों को सजीव कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Next Article