विकासशील इंसान पार्टी ने मोहन भागवत एवं नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका
बीजेपी की मंशा आरक्षण खत्म करने की है। इसी कारण मोहन भागवत द्वारा कई बार आरक्षण की समीक्षा करने की बात कही जा रही है।
06:28 PM Aug 22, 2019 IST | Desk Team
पटना : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए बयान के विरोध में विकासशील इंसान पार्टी द्वारा पटना के डाक बंगला चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। साथ ही पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों आरएसएस प्रमुख ने आरक्षण की समीक्षा करने की बात कही थी। इसके बाद विकासशील इंसान पार्टी द्वारा आज कारगिल चौक पर उनका पुतला दहन करने जा रहे थे, मगर प्रशासन द्वारा वीआईपी के कार्यकर्ताओं को डाक बंगला पर ही रोक दिया गया। बाद में वीआईपी नेताओं ने डाकबंगला चौरहे पर ही मोहन भागवत और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।
Advertisement
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव छोटे सहनी ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने भारतीय समाज में सामाजिक और राजनीतिक समानता स्थापित करने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया था। आरक्षण देश में समानता स्थापित करने के लिए अति महत्वपूर्ण है। मगर आरएसएस तथा बीजेपी की मंशा आरक्षण खत्म करने की है। इसी कारण मोहन भागवत द्वारा कई बार आरक्षण की समीक्षा करने की बात कही जा रही है। पिछले साल भाजपा सरकार ने 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण देकर आरक्षण व्यवस्था में गड़बड़ी करने की कोशिश भी की।
पत्रकारों से बातचीत में वीआईपी के प्रदेश युवाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी तथा उससे पहले निषाद विकास संघ कई वर्षों से निषाद आरक्षण की लड़ाई लड़ रही है। हमने निषाद समाज को आरक्षण दिलाकर उसे समाज तथा राजनीति की मुख्यधारा में शामिल करवाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। वीआईपी आरक्षण के साथ है तथा इसे खत्म करने वाली ताकतों का जमकर मुकाबला किया जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी के पटना जिलाध्यक्ष अर्जुन सहनी के साथ पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
Advertisement