Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विक्रांत मैसी को वॉशरूम की लाइन में खड़े- खड़े मिला इंडस्ट्री में अपना पहला ब्रेक, मज़ेदार है कहानी

विक्रांत मैसी ने टीवी से एक्टिंग की दुनिया में अपनी पैर रखा। उन्होंने साल 2007 में टीवी डेब्यू किया था। एक्टर का पहला शो था डिज्नी चैनल का ‘धूम मचाओ धूम’। ये शो उस दौरान काफी पॉपुलर हुआ करता था। लेकिन विक्रांत को ये शो कैसे मिला इसके पीछे एक मज़ेदार कहानी है जो खुद एक्टर ने अब शेयर की है।

12:15 PM Jun 22, 2022 IST | Desk Team

विक्रांत मैसी ने टीवी से एक्टिंग की दुनिया में अपनी पैर रखा। उन्होंने साल 2007 में टीवी डेब्यू किया था। एक्टर का पहला शो था डिज्नी चैनल का ‘धूम मचाओ धूम’। ये शो उस दौरान काफी पॉपुलर हुआ करता था। लेकिन विक्रांत को ये शो कैसे मिला इसके पीछे एक मज़ेदार कहानी है जो खुद एक्टर ने अब शेयर की है।

विक्रांत मैसी ने टीवी से एक्टिंग की दुनिया में अपनी पैर रखा। उन्होंने साल 2007 में टीवी डेब्यू किया था। एक्टर का पहला शो था डिज्नी चैनल का ‘धूम मचाओ धूम’। ये शो उस दौरान काफी पॉपुलर हुआ करता था। लेकिन विक्रांत को ये शो कैसे मिला इसके पीछे एक मज़ेदार कहानी है जो खुद एक्टर ने अब शेयर की है। आपको बता दे, कहानी ऐसी है जिसे सुनकर आपको भी अजीब लगेगा। 
Advertisement
जहां लोग हज़ारो ऑडिशन देकर इंडस्ट्री में आने का अपना सपना पूरा करते है, वही विक्रांत को बिना कुछ किये आसानी से अपना पहले ब्रेक मिल गया। बता दे, विक्रांत मैसी इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। बॉलीवुड फिल्मों से पहले विक्रांत ने टीवी में काम किया और कई सुपरहिट शोज दिए। अब विक्रांत फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। 
अब हाल ही में विक्रांत ने बताया कि कब और कहां उन्हें पहला ब्रेक मिला था। तो अब विक्रांत ने बताया कि जब उन्हें सबसे पहले काम को लेकर ऑफर आया था तब वह किस सिचुएशन में थे। विक्रांत ने कहा, ‘जब मुझे पहले शो का ऑफर आया था तब मैं मुंबई के एक रेस्टोरेंट के वॉशरूम में जाने के लिए लाइन में लगा था। मुझे एक महिला का कॉल आया था और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप एक्टिंग करना चाहते हैं। मैंने उन्हें हां कहा और फिर उन्हंने मुझे उनके ऑफिस बुलाया।’
एक्टर ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझे कहा कि मुझे एक एपिसोड के लिए 6 हजार रुपये मिलेंगे और मुझे महीने में 4 एपिसोड शूट करने होंगे। मैंने तुरंत हिसाब लगाया कि मुझे महीने में 24 हजार रुपये मिलेंगे। मैंने कहा हां मुझे मंजूर है। मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था। ऐसा नहीं है कि मैंने पैसों का अमाउंट सुनकर इस इंडस्ट्री में कदम रखा।’ 
बता दें कि धूम मचाओ धूम के बाद विक्रांत ने धर्म वीर, बालिका वधु, बाबा ऐसो वर ढूंढो जैसे शोज में काम किया। इसके बाद साल 2013 में विक्रांत ने रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिर वह दिल धड़कने दो, ए डेथ इन द गुंज, लिप्सटिक अंडर माई बुर्का, हाफ गर्लफ्रेंड, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, लव होस्टल जैसी फिल्मों में काम किया है।अब विक्रांत फिल्म मुंबईकर में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह सारा अली खान के साथ फिल्म गैसलाइट में भी दिखाई देंगे।
Advertisement
Next Article