For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

37 साल की उम्र में इंडस्ट्री से Vikrant Massey ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताई वजह

04:30 AM Dec 02, 2024 IST | Priya Mishra
37 साल की उम्र में इंडस्ट्री से vikrant massey ने लिया संन्यास  सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताई वजह

अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। हाल ही में उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई है। जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके बाद से वह चर्चा में हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताई वजह

देर रात विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सनसनीखेज पोस्ट कर सभी को चौंका दिया। एक्टर ने पोस्ट में लिखा- ‘नमस्ते, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय बहुत अच्छा रहा है। इतना सपोर्ट करने के लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि मेरे लिए फिर से इकट्ठा होने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। तो, 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। मेरे पास 2 आखिरी फिल्में बची हैं। आप सभी का शुक्रिया, मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।

फैंस हुए निराश

एक्टर ने अपने पोस्ट में एक्टिंग से संन्यास लेने की वजह का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में फैंस भी जानना चाहते हैं कि विक्रांत ने अचानक ये फैसला क्यों लिया, जबकि उनकी फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। विक्रांत के फैसले से निराश उनके फैंस कमेंट कर इतनी जल्दी एक्टिंग से संन्यास लेने की वजह पूछ रहे हैं।

विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्मे

विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्मों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रीस्टार्ट उनकी आखिरी दो फिल्में हो सकती हैं। हालांकि, इनकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×