Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज से पहले विक्रांत मैसी का तनाव

अभिनेता के 9 महीने के बेटे को भी मिली धमकियां

07:18 AM Dec 02, 2024 IST | Aastha Paswan

अभिनेता के 9 महीने के बेटे को भी मिली धमकियां

विक्रांत मैसी को डराने की हो रही थी कोशिश

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म ’12वीं फेल’ ने विक्रांत मैसी को रातों-रात स्टार बना दिया था। साल 2024 में भी एक्टर विक्रांत मैसी की कई फिल्में रिलीज हुईं और उनके अभिनय की भी काफी तारीफ की गई। एक्टर की हालिया फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्टारकास्ट ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े भी कई खुलासे किए थे। विक्रांत ने फिल्म को लेकर मिल रही धमकियों के बारे में भी बात करते हुए कहा था कि कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हो। एक्टर ने बताया था कि उनके 9 महीने के बेटे को भी धमकियां मिल रही थीं। दैनिक भास्कर के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में ’12वीं फेल’ एक्टर ने कहा था, ‘मुझे मेरे व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। ये लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले ही एक बच्चे का पिता बना हूं। मेरा बच्चा जो ठीक से चल भी नहीं सकता है, उसका नाम भी बीच में लिया जा रहा है। उसकी सुरक्षा के लिए मुझे चिंता में डाला जा रहा है’ ।

राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को क्रिटिक्स से काफी सरहाना मिली थी। फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी। गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म और एक्टर्स की खूब तारीफ की थी। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को गुजरात, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश में टैक्स-फ्री किया गया।

Advertisement
Advertisement
Next Article