Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ट्रैक पर लौटी विक्रांत मैसी की 'The Sabarmati Report', जानें दूसरे दिन कितनी कमाई कर पाई फिल्म

टीवी से करियर शुरू करने वाले विक्रांत मैसी आज बॉलीवुड के टॉप स्टार बन गए हैं। एक्टर ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। 12th फेल और सेक्टर 36 जैसी फिल्मों के बाद वह द साबरमती रिपोर्ट में पत्रकार के रोल में नजर आ रहे हैं। आइए बताते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

06:11 AM Nov 17, 2024 IST | Anjali Dahiya

टीवी से करियर शुरू करने वाले विक्रांत मैसी आज बॉलीवुड के टॉप स्टार बन गए हैं। एक्टर ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। 12th फेल और सेक्टर 36 जैसी फिल्मों के बाद वह द साबरमती रिपोर्ट में पत्रकार के रोल में नजर आ रहे हैं। आइए बताते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना स्टारर ‘द साबरमती’ रिपोर्ट 15 नवंबर को सिनेमाघरों में लग गई. दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने तो इसकी तारीफ की पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखा जाए तो वो बहुत कम है. ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने काफी धीमी शुरुआत की है, यह फिल्म साल 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर बनी है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस शामिल है. फिल्म काफी कम बजट पर बनाई गई है. विक्रांत मैसी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से पहले कई बेहतरीन फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के कम कलेक्शन की वजह कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ भी हो सकती है, क्योंकि इन दोनों बड़ी फिल्मों के बीच ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को रिलीज किया गया. हालांकि, दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी उछाल देखने को मिली है.

Advertisement

विवादों में घिर गई थी ये फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ धीरज सरना की डायरेक्शन में बनाई गई है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, सैकनिल्क के मुताबिक, ओपनिंग डे पर इसकी कमाई 1.5 करोड़ रुपए थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपए (अनुमानित कमाई) की कमाई की है. दोनों दिनों की कमाई कुल 3.25 करोड़ रुपए हुई. रिलीज होने के पहले इस फिल्म को लेकर कई विवाद हुए, जिसके चलते फिल्म की रिलीज डेट चेंज भी की गई थी.

50 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म

विक्रांत मैसी की इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही काफी बज बना हुआ था, क्योंकि इसकी कहानी सच्ची घटना पर बनाई गई है. रिपोर्ट की मानें तो, ये फिल्म करीब 50 करोड़ रुपए की बजट पर बनाई गई है. हालांकि, फिल्म के बजट की बात की जाए तो हो सकता है आंकड़ों में बदलाव देखने को मिले, जो कि आने वाले दिनों में पता चलेगा. एकता कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Next Article