Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

1 करोड़ स्टूडेंट्स के लिए PM मोदी ने लॉन्च किया Viksit Bharat Buildathon 2025, जान लें क्या है पूरा प्रोसेस?

04:00 PM Oct 11, 2025 IST | Neha Singh
 Viksit Bharat Buildathon 2025

 Viksit Bharat Buildathon 2025: शिक्षा मंत्रालय, अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग के सहयोग से, 13 अक्टूबर को विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का आयोजन करेगा। यह एक ऐसी पहल है जो स्कूली छात्रों को अपनी रचनात्मकता और नवीन विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है, जो कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को इसमें भाग लेने और अपने नवीन विचारों को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करेंगे।

Viksit Bharat Buildathon 2025: शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक 'X' पोस्ट में कहा गया है, "शिक्षा मंत्रालय, अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग के सहयोग से, विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का आयोजन कर रहा है, जो एक राष्ट्रव्यापी पहल है। स्कूली छात्रों को रचनात्मकता और नवोन्मेषी विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है।

Viksit Bharat Buildathon 2025 Registration: 1 करोड़ छात्र लेंगे हिस्सा

विकसित भारत बिल्डथॉन देशभर के 1.5 लाख से अधिक स्कूलों के एक करोड़ से ज्यादा छात्रों को चार मुख्य विषयों, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत के अंतर्गत विचार गढ़ने, डिजाइन करने और समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित करेगा।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय का उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को इस पहल से जोड़ना है। "हम देश के प्रत्येक बच्चे को वर्ष 2047 तक विकसित भारत की दिशा में सोचने और योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे," उन्होंने कहा। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी भी साझा की।

Advertisement
Viksit Bharat Buildathon 2025 ( source: social media)

Viksit Bharat Buildathon 2025 Registration: क्या है पूरी प्रक्रिया

विकसित भारत बिल्डथॉन की शुरुआत 23 सितंबर से हो चुकी है। छात्र 23 सितंबर से 6 अक्टूबर तक  (https://vbb.mic.gov.in/) पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद, 6 से 13 अक्टूबर तक स्कूलों को तैयारी का समय मिलेगा, जिसमें शिक्षक पोर्टल के माध्यम से छात्र टीमों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके बाद छात्र अपने विचारों और प्रोटोटाइप को पोर्टल पर जमा करेंगे।

Viksit Bharat Buildathon Last Date: 1000 से अधिक विजेता होंगे चयनित

बिल्डथॉन का मुख्य कार्यक्रम 13 अक्टूबर को लाइव आयोजित किया जाएगा। इसके बाद छात्र 13 से 31 अक्टूबर के बीच अपनी अंतिम प्रविष्टियां जमा करेंगे। एक विशेषज्ञ पैनल 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक इन  का मूल्यांकन करेगा। जनवरी 2026 में बिल्डथॉन का समापन होगा, जब शीर्ष 1000 से अधिक विजेताओं की घोषणा की जाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा दौरा, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Advertisement
Next Article