Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण कार्य

NULL

12:02 PM Aug 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

होडल: नेशनल हाइवे स्थित कालोनियों में प्रशासन द्वारा गंदे पानी की निकासी का इंतजाम नहीं किए जाने के मामले को लेकर कालोनी के लोगों का गुस्सा गुरूवार को फूट पडा और कालोनी के सैंकडों लोगों ने एकत्रित प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे राजमार्ग के निर्माण को रोक दिया। निर्माण कार्य के रुकते ही प्राधिकारी, एलएनटी व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पहुंच गए और कालोनीवासियोंं का समझाने का प्रयास किया लेकिन कालोनी के लोग इसी बात पर अडे रहे कि जब तक प्रशासन कालोनी के गंदे पानी की निकासी का ठोस इंतजाम नहीं करेगा तव तक वह सडक निर्माण कार्य को शुरु नहीं होने देंगे। राजमार्ग पर निर्माण कार्य रुकते ही विभागीय अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। अधिकारियों द्वारा कालोनी के लोगों को काफी देर तक समझाने और गंदे पानी की निकासी का शीघ्र ही इंतमाज किए जाने के आश्वासन के बाद ही मामला शंात हो सका। इसी दौरान लोगों ने चेतावनी भी दी है कि अगर प्रशासन ने इस मामले में कोताही बरती तो वह एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

नेशनल हाइवे स्थित श्यामकालोनी, आदर्श कालोनी, रामहेत कालोनी सहित कई अन्य कालोनियां बसी हुई हैं। उक्त कालोनियों में प्रशासन की तरफ से गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवसथा नहीं की गई है। हालांकि जन स्वास्थ विभाग द्वारा कालोनियों में सीवरेज लाईन भी डाली हुई है लेकिन सीवर लाईन जाम रहने के कारण गंदा पानी या तो कालोनी के रास्तों में भरा रहता है या फिर राजमार्ग किनारे गढढों में समाता रहता है। अब राजमार्ग प्राधिकारी द्वारा छह मार्गीय सडक का निर्माण कार्य शुरु किए जाने के बाद विभाग ने सड़क को कई फुट ऊंचा उठा दिया है जिसके कारण कालोनियों का गंदा पानी अब घरों में प्रवेश करने लगा है।

इसी मामले को लेकर बृहस्पतिवार को कालोनी के लोगों का गुस्सा फूट पडा और एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया। कालोनी निवासी भगत ङ्क्षसह, नेहरू, बृजेश शर्मा, शेरङ्क्षसह, उदयपाल, रामस्वरूप, बृजमोहन, शिवदत्त वशिष्ट आदि का कहना था कि कालोनी को बसे हुए 30 वर्ष से अधिक हो चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा यहां अभी तक गंदे पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अधिकारी हैं कि लोगों को आश्वासन देकर चलता कर देते हैं। इससे पहले भी अधिकारी कई बार लोगों को आश्वासन देकर कार्य शुरु करा चुके हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी: जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ सतनारायण ने कहा कि कालोनियों के गंदे पानी की निकासी के लिए बाबरी मोड से उझीना ड्रेन तक लगभग 5 करोड की लागत से 2 मीटर गहराई की डे्रन का निर्माण कराया जाएगा। जिसका विभाग द्वारा इस्टीमेट तैयार कर फाईनल किया जा चुका है। ड्रेन का निर्माण होने के बाद कालोनी में गंदे पानी की समस्या दूर हो जाएगी।

– गौरव

Advertisement
Advertisement
Next Article