भगवान गणेश जी को इन 5 उपायों से विनायक चतुर्थी पर ऐसे करें प्रसन्न
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहते हैं। मान्यता है कि गणेश जी अपनी कृपा जिन लोगों के ऊपर कर देते हैं उनके जीवन से सारी बाधाएं खत्म हो जाती हैं। ज्योतिष के अनुसार, अपने भक्तों
12:01 PM Feb 26, 2020 IST | Desk Team
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहते हैं। मान्यता है कि गणेश जी अपनी कृपा जिन लोगों के ऊपर कर देते हैं उनके जीवन से सारी बाधाएं खत्म हो जाती हैं। ज्योतिष के अनुसार, अपने भक्तों से बहुत जल्दी ही भगवान गणेश जी प्रसन्न हो जाते हैं। गणपति को प्रसन्न करने के लिए आप भी विनायन चतुर्थी पर कुछ सरल से उपाए कर सकते हैं। विनायक चतुर्थी इस बार 27 फरवरी गुरुवार को है।
अर्पित करें दूर्वा
अगर आप भी गणपति जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सुबह स्नान पूजा के बाद पांच दूर्वा यानी हरी घास गणेश जी को समर्पित कर दें। कहते हैं कि यह उपाए गणपति को प्रसन्न करने के लिए बहुत सरल है।
पूजा करें शमी के पौधे की
हिंदू शास्त्रों में कहा गया है कि गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए शमी के पौधे की पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि रावण को पराजय करने के लिए भगवान श्री राम ने शमी के पौधे की पूजा की थी। गणेश जी को शमी बहुत पसंद है। नियमित रूप से गणपति को शमी के कुछ पत्ते अर्पित कर दें। इससे धन एवं सुख की वृद्घि घर में होती है।
अर्पित करें शुद्ध चावल
पवित्र चावल गणपति को प्रसन्न करने के लिए अर्पित करने चाहिए। जो चावल टूटा नहीं होता है उसे पवित्र चावल कहते हैं। पूजा में उबले हुए धन से तैयार किया हुआ चावल भी इस्तेमाल नहीं करते।
लाल सिंदूर से गणेश जी को तिलक लगाएं
गणपति को सिंदूर की लाली बहुत प्रिय है। लाल सिंदूर का तिलक गणेश जी को करने से वह प्रसन्न हो जाते हैं। अपने माथे पर भी सिंदूर का तिलक गणेश जी को तिलक लगाने के बाद जरूर करें। ऐसा करने से भक्तों पर गणपति की कृपा बनी रहती है। गणेश जी का यह उपाए करने से जीवन में आने वाली आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है।
मोदक का भोग लगाएं गणेेश जी को
मोदक बहुत पसंद है गणेश जी को। गणपति को मोदक विनायक चतुर्थी को भोग में लगाएं। ऐसा करने से उनका जीवन उनके भक्तों पर बना रहता है।
Advertisement
Advertisement