टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

VinFast Electric Car : टेस्ला को पछाड़ ये विदेशी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने मारी बाजी, जानें कीमत और माइलेज

12:57 PM Jul 04, 2024 IST | Beauty Roy
VinFast Electric Car

VinFast Electric Car : वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता विनफास्ट ने टेस्ला से पहले ही अपने पाँव पसार लिए है। बता दें कि टेस्ला (Tech & Auto) भी भारतीय बाजार में प्रवेश का प्रयास कर रही है लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था के हितों के मद्देनजर सरकार जो शर्तें उसके सामने रख रही है उस पर टेस्ला (VinFast Electric Car) से सहमति नहीं बन पा रही है। फिलहाल विनफास्ट कंपनी ने तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक कार का एक प्लांट भी स्थापित कर दिया है।

Advertisement

Highlights

जानिए कब शुरु होगी पहली कार की सेल

VinFast Electric Car

विनफास्ट तमिलनाडु में एक प्लांट स्थापित कर रही है। यहां 2025 के मार्च से प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है। पहले यह 2025 में जून-जुलाई से शुरू होने वाला था। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, विनफास्ट द्वारा भारत में असेंबल पहली कार की सेल 2025 के त्योहारी सीजन में शुरू हो सकती है। इसकी कीमत 25-30 लाख रुपये होने का अनुमान है। कंपनी (VinFast Electric Car) इस कीमत पर भारत के प्रीमियम अफोर्डेबल सेक्शन को टारगेट करेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कार एक चार्ज में 300-500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

कितनी होगी कीमत

VinFast Electric Car

कंपनी जब भारत में ही कार असेंबल करेगी तो यह भारी इम्पोर्ट ड्यूटी को खत्म कर सकती है। अगर 40000 डॉलर या उससे ज्यादा कीमत की किसी कार को भारत में इंपोर्ट किया जाता है तो उस पर 100 फीसदी आयात शुल्क लगाया जाता है। वहीं, 40,000 डॉलर से नीचे की कारों पर 70 फीसदी आयात शुल्क लगाया जाता है। विनफास्ट (VinFast Electric Car) इस शुल्क से बच जाएगी और भारत में अपनी कारें प्रतिस्पर्धी दामों पर मुहैया करा सकेगी।

1,50,000 यूनिट बनेगी इलेक्ट्रिक कार

VinFast Electric Car

विनफास्ट (VinFast Electric Car) का मानना है कि वह पहले साल में ही भारत में 50,000 कारों का निर्माण कर देगी। कंपनी के अनुसार, भारत में इलेक्ट्रिक कार का मार्केट इस साल 1,50,000 यूनिट का हो जाएगा जो पिछले साल 90,000 था। कंपनी अगले साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भारत में अपने आगे के प्लान का रोडमैप रख सकती है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article