For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मणिपुर के दो जिलों में फिर भड़की हिंसा, फायरिंग में दो लोगों की मौत

10:08 PM Jan 30, 2024 IST | Rakesh Kumar
मणिपुर के दो जिलों में फिर भड़की हिंसा  फायरिंग में दो लोगों की मौत

Manipur में नृजातीय तनाव के चलते पिछले नौ महीने से जारी हिंसा मंगलवार को फिर भड़क उठी। राज्य के दो जिलों, इम्फाल पूर्व और थौबल में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इम्फाल पूर्व जिले के चेरापूंजी में हुई हिंसा में एक कुकी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या मैतेई समुदाय के लोगों ने की थी। इस घटना के बाद दोनों समुदायों के बीच झड़पें शुरू हो गईं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग की, जिसमें एक मैतेई युवक की मौत हो गई।

लिलोंग इलाके में भी हिंसा भड़की

Manipur Violence थौबल जिले के लिलोंग इलाके में भी हिंसा भड़क गई। यहां दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। हिंसा के बाद दोनों जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मणिपुर में 3 मई 2023 को इम्फाल घाटी में रहने वाले बहुसंख्यक मैतेई लोगों और कुकी जनजाति लोगों सहित आसपास की पहाड़ियों के आदिवासी समुदाय के बीच एक नृजातीय झगड़ा छिड़ गया था। हिंसा में अब तक 142 लोग मारे जा चुके हैं और 300 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं।

हिंसा को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rakesh Kumar

View all posts

Advertisement
×