Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा, 100 से अधिक प्रशंसकों की मौत

गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’जेरेकोर में फुटबॉल मैच के दौरान प्रशंसकों के बीच हुई हिंसा

06:27 AM Dec 02, 2024 IST | Aastha Paswan

गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’जेरेकोर में फुटबॉल मैच के दौरान प्रशंसकों के बीच हुई हिंसा

प्रशंसकों के बीच हुई झड़प के चलते 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत

एक फुटबॉल मैच के दौरान पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में जमकर हिंसा हुई है। यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसके चलते 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई। स्‍थानीय अस्पताल के सूत्रों द्वारा यह बताया गया है कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’जेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए हैं। स्‍थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने यह बताया कि, “अस्पताल में जहां तक ​​नजर जा रही है, वहां तक ​​शवों की कतार लगी हुई है। कई शव गलियारों में फर्श पर पड़े हैं, मुर्दाघर भरा हुआ है।” बता दें रेफरी की ओर से दिए गए विवादित निर्णय के बाद वहां मौजूद फैंस की आपस में झड़पशुरू हुई थी।

हिंसा का कारण

स्थानीय मीडिया के मुताबिक गिनी में यह फुटबॉल मैच जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह बताया है कि , ”हिंसा मैच रेफरी की ओर से एक विवादित निर्णय देने के बाद शुरू हुई। इसके बाद फैंस भड़क गए और फिर जमकर हिंसा हुई।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

गिनी में हुए फुटबॉल मैच के हिंसा की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस हिंसा के कई वीडियो वायरल हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के बाहर सड़क पर कैसे अफरा-तफरी का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन’जेरेकोर पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

Advertisement
Advertisement
Next Article