पटना के दानापुर में हिंसा: दही गोप घायल, गोरख राय की मौत
पटना के दानापुर में हिंसा, गोरख राय की मौत
बिहार के दानापुर मे एक चौकने वाली घटना, जिसमें दबंगों ने छावनी परिषद के पूर्व अध्यक्ष रंजीत राय और उनके साथी गोरख राय पर बेखौफ होकर बाइक सवारों ने गोलियां चला दी । जिसमें गोरख राय की मौके पर मौत हो गई और दही गोप को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया मामले को पुलिस ने आनन फानन में अपने हाथों में लिया और माममले की जांच शुरू कर दी
माना जा रहा हैं की घटना को जमीनी विवाद को लेकर अंजाम दिया गया । ये घटना उस समय हुई जब रंजीत राय एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने जा गए थे, घर वापसी के समय दबंगों ने हमला कर दिया जिसमें दही गोप और उनके साथी गोरख राय की मौत हो गई ।
घटनास्थल पर पुलिस फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। एसपी भानू प्रताप ने बताया की गोली चलने एक व्यक्ति की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल है, मरतक पेटिया बाजार के रहने वाले बाबू राय के पुत्र थे । फिलहाल इलाके में लोग बारदात के बाद दहशत हैं ।