दिल्ली में दरिंदगी, ऑटो रिक्शा चालक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, जानें पूरा मामला
दक्षिण दिल्ली के तिगरी इलाके में एक ऑटो रिक्शा चालक ने 24 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया
03:22 PM Nov 10, 2022 IST | Desk Team
देश में सामूहिक बलात्कार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ऐसा ही मामला दक्षिणी दिल्ली से सामने आया है जिसमें तिगरी ईलाके में एक ऑटो रिक्शा चालक ने 24 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर से बलात्कार किया गया और फिर इसके साथ मारपीट की गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने गुरूवार को साझा की है।
एक आधिकारक बयान में कहा गया…
मिली जानकारी के मुताबिक पचा चला है कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार तिगरी थाने के मदन मोहन मालवीय अस्पताल से एक मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) के संबंध में सूचना मिली थी, जिसमें पीड़िता ने डॉक्टर को यौन उत्पीड़न का इतिहास बताया था।
अधिकारी ने कहा, अस्पताल में एक पुलिस टीम भेजी गई और पीड़िता का बयान दर्ज किया गया। अपने आधिकारिक बयान में, उसने आरोप लगाया कि उसकी देवेंद्र नामक एक ऑटो चालक के साथ दोस्ती हो गई। बाद में, आरोपी उसे तिगरी इलाके के जेजे कैंप में अपने घर ले गया और शादी के बहाने कई मौकों पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

अधिकारी ने कहा, उसने यह भी आरोप लगाया कि देवेंद्र उसके साथ मारपीट करता था और 8 नवंबर को उसने अपने आवास पर फिर से उसकी पिटाई की। महिला मदन मोहन अस्पताल गई और डॉक्टर को अपनी आपबीती सुनाई। अधिकारी ने कहा, मामले की जांच के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वैच्छिक चोट पहुंचाना) और 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel