इमरान खान की पत्नी के उकसावे पर पाकिस्तान में हिंसा, इस्लामाबाद में गोली मारने का आदेश
इस्लामाबाद में सेना तैनात करने के साथ ही देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के के कारण चार अर्धसैनिक बलों के जवान और दो पुलिसकर्मी मारे गए …
Pakistan Protests : इस्लामाबाद में सेना तैनात करने के साथ ही देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के के कारण चार अर्धसैनिक बलों के जवान और दो पुलिसकर्मी मारे गए और 100 से अधिक सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। स्तिथि को देखते हुए केंद्र सरकार इस्लामाबाद में सेना तैनात कर दी और देखते ही गोली मारने का आदेश दिया हैं।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने राजधानी के रेड जोन इलाके में स्थित डी-चौक तक पहुंचने में कामयाब रहे इमरान खान के समर्थकों पर फायरिंग की और आंसू गैस का प्रयोग भी किया। यह आदेश सुरक्षा स्थिति को देखते हुए जारी किया गया है।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने राजधानी के रेड जोन इलाके में स्थित डी-चौक तक पहुंचने में कामयाब रहे इमरान खान के समर्थकों पर फायरिंग की और आंसू गैस का प्रयोग भी किया इस इलाके में अधिकांश सरकारी इमारतें स्थित हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के हजारों सदस्य जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि रेड जोन में सुरक्षा बलों तैनाती की गई है।

Join Channel