For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल

नागपुर के महल क्षेत्र में सोमवार को दो गुटों के बीच हिंसा का मामला सामने आया है।

08:41 AM Mar 17, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

नागपुर के महल क्षेत्र में सोमवार को दो गुटों के बीच हिंसा का मामला सामने आया है।

नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प  कई पुलिसकर्मी घायल

नागपुर के महल क्षेत्र में सोमवार को दो गुटों के बीच हिंसा का मामला सामने आया है। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, इस हिंसा की शुरुआत उस समय हुई जब नागपुर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने एक प्रोटेस्ट आयोजित किया था। उस दौरान दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन पुलिस ने समय रहते दोनों पक्षों को अलग कर दिया और स्थिति को संभाल लिया। हालांकि, रात के समय स्थितियां तेजी से बिगड़ गईं और दोनों समुदायों के बीच पथराव और आगजनी का सिलसिला शुरू हो गया।

नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसा

इस हिंसा में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, उपद्रवियों ने कई जगहों पर आग लगा दी। पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं, जिससे इलाके में तनाव और डर का माहौल बन गया है। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस सब के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने लोगों से शांति की अपील की।

अफवाह पर यकीन न करने की अपील: CM फडणवीस

सीएम ने लोगों से अपील की है कि वह इस स्थिति में प्रशासन का पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए। नागपुर एक शांतिपूर्ण और सहयोगी शहर है, यह नागपुर की स्थायी परंपरा रही है। इसके अलावा, सीएम फडणवीस ने किसी भी अफवाह पर यकीन न करने और प्रशासन को पूरा सहयोग देने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×