For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बलूचिस्तान में हिंसक घटना, कोहलू जिले में हुआ भारी विस्फोट, 20 नागरिक घायल

बलूचिस्तान कोहलू जिले के मुख्य बाजार में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोग घायल हो गए।

02:56 PM Sep 30, 2022 IST | Desk Team

बलूचिस्तान कोहलू जिले के मुख्य बाजार में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोग घायल हो गए।

बलूचिस्तान में हिंसक घटना  कोहलू जिले में हुआ भारी विस्फोट  20 नागरिक घायल
बलूचिस्तान में शुक्रवार को भारी विस्फोट हुआ जिसमें की तकरीबन २० लोग पूर्ण रूप से घायल हो गए हैं। यह भारी विस्फोट कोहलू जिले का बताया जा रहा । हालांकि, यह घटना होने से यहां पर अफतरा-तफरी का माहौल बन गया। इस मामले की पाकिस्तान पांत के एक सीनियर अधिकारी नेे पूर्ण रूप से पुष्टि की हैं।
Advertisement
शिक्षा मंत्री ने इस घटना को लेकर कही यह बड़ी बात
बलूचिस्तान में यह घटना होने के बाद शिक्षा मंत्री नसीबुल्लाह मारी ने औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि यह विसफोट होने के बाद घायल लोगों के निजी जिला अस्पताल मे ले जाया गया। वही, अधिकारियों का कहना है कि घायल हुए लोगों की हालत काफी गंभीर है और अस्पताल में इमरजेंसी लगा दी गई और मरीजों को एवन तरीके से चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है।
At least one killed, 20 injured in blast in Balochistan's Kohlu - Pakistan  - DAWN.COM
Advertisement
घटना स्थल की गई घेराबंदी 
 मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल के सीनियर अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में घायल हुए मरीजों की हालत बिगड़ती जा रही है इसलिए इन्हें संभवत बेहरत सुविधा के लिए मुल्तान में ट्रासंफर किया जा रहा हैं। भारी विस्फोट को लेकर वारदात वाली जगह पर पुलिस और खुफियां एजेंसियों ने इलाकों की घेराबंदी कर दी हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×