बिहार : बचौल के बयान को लेकर विधानसभा में बवाल, मुस्लिम विरोधी टिप्पणी को लेकर RJD ने किया हंगामा
बचौल ने अपने बयान में कहा था कि भारत में रहने वाले मुसलमानों का मताधिकार छीन लेना चाहिए और उनके साथ दोयम दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए।
02:38 PM Feb 28, 2022 IST | Desk Team
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के मुस्लिम विरोधी बयान को लेकर विधानसभा में आज ज़ोरदार हंगामा हुआ। सुबह 11:00 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी पार्टियों खासतौर पर आरजेडी के सदस्य आसन के सामने आ गए और विधायक बचौल के निलंबन की मांग करने लगे।
Advertisement
दरअसल, बचौल पिछले सप्ताह मीडिया में दिए गए उस बयान के लिए विपक्ष के निशाने पर हैं जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि भारत में रहने वाले मुसलमानों का मताधिकार छीन लेना चाहिए और उनके साथ दोयम दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए।
BJP अध्यक्ष ने दी अपने ही विधायक को नसीहत, कहा- संविधान विरोधी बयान, अपनी बेइज्जती कराने के बराबर
विधानसभा सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा बार-बार अनुरोध करने पर विपक्षी विधायक अपने स्थान पर चले गए और आसन के समक्ष अपने मुद्दे उठाने लगे।विपक्षी सदस्यों ने बचौल के बयान के अलावा दो और मुद्दे उठाए जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के कार्यकर्ता की समस्तीपुर में कथित गोरक्षकों द्वारा की गई पीट पीट कर हत्या और शराबबंदी लागू करने में पुलिस की कथित असफलता शामिल है।
संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी इस दौरान सरकार की ओर से जवाब देने के लिए खड़े हुए लेकिन विपक्षी सदस्य असंतुष्टी जाहिर करते हुए ‘कार्य मंत्रणा समिति की बैठक’ बुलाने की मांग करते रहे। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी और सदस्यों से पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में हिस्सा लेने का अनुरोध किया।
Advertisement