सत्येंद्र जैन को जेल में VIP ट्रीटमेंट? गृह मंत्रालय ने आरोपों पर मांगी रिपोर्ट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में VIP ट्रीटमेंट देने के आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है।
11:41 AM Nov 03, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में VIP ट्रीटमेंट देने के आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सक्रियता दिखाई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है।
Advertisement
दरअसल, ईडी ने गृह मंत्रालय से सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट देने की शिकायत की थी, इसी के बाद MHA ने रिपोर्ट तलब की है। ED ने अपनी शिकायत में कहा है कि सत्येंद्र जैन की जेल के अधिकारियों से मिलीभगत है और उन्हें तमाम रियायत दी जा रही है। आम कैदियों से इतर खास सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
Advertisement
तिहाड़ जेल के बाहर BJP नेता ने लगाए ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’ के पोस्टर
इससे पहले ईडी ने कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामा में कहा था कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जेल के अंदर ऐश की जिंदगी गुजार रहे हैं। ईडी ने कहा है कि जैन की पत्नी अक्सर उनसे मिलने के लिए आती है और उन्हें घर का खाना भी देकर जाती है।
Advertisement
ईडी ने हलफनामा के साथ कुछ फोटोग्राफ भी दिए हैं।इन फोटों में मंत्री मसाज कराते हुए नजर आ रहे हैं। कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में ईडी ने बताया है कि तिहाड़ जेल में मंत्री सत्येंद्र जैन को ना केवल हेड मसाज दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें समय समय से फुट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है।

Join Channel