Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट फिर बने गदाधारी

NULL

08:41 PM Feb 25, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरी बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की गदा अपने मजबूत कंधों पर धारण कर ली। विराट की टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग के शीर्ष स्थान पर अपने कब्जा सुनिश्चित कर लिया था जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से शनिवार को केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच की समाप्ति के बाद विराट को यह गदा सौंपी गई।

भारतीय टीम इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 5313 अंकों के साथ शीर्ष पर है। यह गदा उसी टीम को दी जाती है जो टेस्ट रैंकिंग में सर्वाधिक अंकों के साथ टॉप पर रहती है। आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल भारत के सुनील गावस्कर और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम पोलक ने टी-20 सीरीज के पुरस्कार समारोह के तुरंत बाद विराट को टेस्ट चैंपियनशिप गदा दी। भारत को इसके साथ ही 10 लाख डॉलर की ईनामी राशि भी मिली। गदा ग्रहण करने के बाद विराट ने कहा,’ लगातार दूसरी बार यह गदा ग्रहण करना विशेष अहसास है। इसका पूरा श्रेय टीम प्रबंधन और सपोर्ट स्टाफ को जाता है। अब हमें इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के आगामी दौरों का इंतजार है।’

भारतीय कप्तान ने कहा,’ मैं यही कहना चाहता हूं कि एक टेस्ट इकाई के रूप में अभी हम 80 फीसदी हैं। अगले दो दौरों में यदि हम बेहतर कर पाते हैं तो हम इससे ज्यादा संतुष्ट होंगे। लेकिन हमारा 80 फीसदी होना भी रोमांचक है। एक विश्व स्तरीय टीम होने के लिए आपको सौ फीसदी होना होगा।’ भारत ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में तीसरे और अंतिम टेस्ट में जीत के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर एक स्थान और 10 लाख डॉलर की ईनामी राशि सुनिश्चित कर लिया था। भारत को अब तीन अप्रैल से पहले कोई भी टीम नंबर वन स्थान से अपदस्थ नहीं कर सकती है। यह चौथी बार है जब भारत को टेस्ट चैंपियनशिप गदा दी गई है। भारत को इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2010 और 2011 में गदा दी जा चुकी है। 2002 के बाद से विराट विश्व के 10वें कप्तान बने हैं जिन्हें यह गदा मिली है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article