Viral: हैरतअंगेज करने वाला वीडियो, एक शख्स जिंदा सांप को आग के ऊपर पकाते नजर आया, यूजर्स हुए हैरान
सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान हो गए । क्योंकि इसमें एक शख्स जिंदा साप को आग में पका रहा है।
03:22 PM Nov 15, 2022 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते है जिसके देखकर यूजर्स काफी हैरान हो जाते है। कुछ इसी प्रकार सा अमेजिंग वीडियो सोशल साइट पर दिख रहा है जो सभी के होश उड़ा रहा है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि एक शख्स जिंदा सांप को आग के उपर जिंदा ही पका रहा है। यूजर्स इस शख्स को देखर काफी हैरान हो रहे है क्योंकि लोगों को मरते सापों को देखकर ही रौंगटे खड़े हो जाते है और यह शख्स जिंदा ही सांप आग में पका रहा है।
Advertisement
जिंदे सांप को आग पर पका रहा है यह शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इंटरनेट प्लेटफार्म पर यूजर्स का काफी ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। सांप को आग पर पकाने वाला यह वीडियो नरेंद्र सिंह के शख्स से शेयर किया जा रहा है। जैसे की साफ देखे जा रहा है कि यह शख्स बना डरे सांप को पकाकर खाना चाहता है लेकिन कोई अन्य लोग सांप को देखर डरने लगते है औऱ भाग जाते है। क्योंकि साप को काटने से इंसान में जहर तेजी से फेलने लगता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियों
आपकों बता दें वायरल हो रहा वीडियो में एक शख्स जिंदे सांप को आग में सेक रहा है और यह शख्स यह बड़े ही मजे से कर रहा है। धोड़ी ही देर में साप की मौत हो जाती है। यह वीडियों देखर सोशल मीडिय पर यूजर्स के रोंगटे खड़े हो रहे है। वहीं वीडियो पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Advertisement