For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पत्नी के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए 78 साल के बुजुर्ग ने दिया ये सरप्राइज गिफ्ट, प्यार देख लोगों की आंखें हुई नम

07:00 AM May 05, 2024 IST | Khushboo Sharma
पत्नी के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए 78 साल के बुजुर्ग ने दिया ये सरप्राइज गिफ्ट  प्यार देख लोगों की आंखें  हुई नम

Viral Birthday Gift for Wife : सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत से वीडियो वायरल होते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोगों को इमोशनल कर देते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसा दिल छू लेने वाला वीडियो बेहद सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं। इस वीडियो ने लोगों के दिलों में प्यार की एक नई मिसाल कायम कर दी हैं। वीडियो को देख इंटरनेट यूज़र्स की आंखें नम हो गई हैं। आइए दिखाते है आपको की आखिर क्या है ये वायरल (Viral Birthday Gift for Wife) होता वीडियो।

यहां देखिए ये इमोशनल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Birthday Gift for Wife) में आप देख सकते हैं कि एक 78 साल का शख्स अपनी पत्नी को साथ में गार्डन एरिया में चलने के लिए कहता है। जब वो बाहर निकलती हैं तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। वो अचानक से सातवें आसमान पर सवार हो जाती है।

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

दरअसल इंग्लैंड के एक 78 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पत्नी को जन्मदिन पर ऐसा शानदार गिफ्ट दिया कि यूजर्स भी देखकर इमोशनल हो गए। वायरल वीडियो (Viral Birthday Gift for Wife) को इंस्टाग्राम पर @goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। उनके पति दिखाते हैं कि बर्थडे के मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी के लिए खास जापानी चेरी ब्लॉसम ट्री लगाया है।

पत्नी को दिया ये सरप्राइज गिफ्ट

वो अपनी पत्नी (Viral Birthday Gift for Wife) से कहते हैं- ये हमारे प्यार की निशानी है जो साल दर साल और अधिक खिलने का प्रतीक होगा। उस गिफ्ट के पौधे को देखकर उनका रिएक्शन वाकई देखने वाला होता है। दोनों बस एक दूसरे को देखते है और मुस्कुरा उठते हैं और इमोशनल भी दिखाई देते हैं।

Viral Birthday Gift for Wife
Viral Birthday Gift for Wife

ये वायरल वीडियो (Viral Birthday Gift for Wife) वाकई अब लोगों के दिल को छू रहा है। इंस्टाग्राम पर यूजर्स भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं और वीडियो की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो (Viral Birthday Gift for Wife) को अब तक मिलियन में व्यूज मिल गए है और 76 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×