For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वायरल हुई नीले रंग के घी वाले चावल की रेसिपी, वीडियो देखकर नेटिज़ेंस के उड़े होश

03:00 PM Apr 20, 2024 IST | Khushboo Sharma
वायरल हुई नीले रंग के घी वाले चावल की रेसिपी  वीडियो देखकर नेटिज़ेंस के उड़े होश

Viral Blue Rice Recipe : सोशल मीडिया पर अक्सर बहुत से वीडियो वायरल होते हैं। अलग-अलग वीडियो के बीच बहुत बार कुछ फ़ूड के वायरल वीडियो भी सामने आते हैं। कई बार फ़ूड रेसिपी के ये वायरल वीडियो बेहद मजेदार होते हैं तो कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आते है कि जिन्हें देखकर यूजर्स भड़क उठते हैं। इंस्टाग्राम पर फेमस 'प्रतिमा प्रधान' नाम की फूड ब्लॉगर ने हाल ही में एक ऐसी फ़ूड रेसिपी की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो यूजर्स को कुछ हजम नहीं हुई हैं। दरअसल इस फूड ब्लॉगर ने नीले रंग के घी वाले चावल की रेसिपी (Viral Blue Rice Recipe) को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वायरल हो रहा वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @thecookingamma नाम के अकाउंट से शेयर किया

सोशल मीडिया (Viral Blue Rice Recipe) प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर ने @thecookingamma नाम के अकाउंट से वायरल वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि फूड ब्लॉगर प्रतिमा पहले अपराजिता फूल को गर्म पानी में डालती हैं और फिर उबाल कर सिर्फ फूलों को पानी से बाहर निकाल लेती हैं। फिर इसमें पहले से भिगोए हुए धुले चावल डाल देती हैं।

Viral Blue Rice Recipe
Viral Blue Rice Recipe

वीडियो में आगे नजर आएगा कि फूलों के उबलने के बाद पानी का रंग नीला हो जाता है जिस वजह से चावल बनते समय उनका रंग भी नीला होता है और ब्लू चावल बनकर तैयार होते हैं। इसके बाद चावल में घी मिलाया जाता है। साथ ही घी में ड्राई फ्रूट और साबुत मसालों के साथ उबले हुए चावलों को फ्राई कर लिया जाता है। इस ब्लू घी राइस (Viral Blue Rice Recipe) को बाद में थाली में सर्व किया जाता है। वायरल वीडियो को देख यूजर्स हैरान रह गए हैं।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Viral Blue Rice Recipe
Viral Blue Rice Recipe

वायरल वीडियो (Viral Blue Rice Recipe) को अब तक 15 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया हैं। लगभग 2 लाख 96 हजार से ज्यादा वीडियो पर अब तक लाइक्स आ गए हैं। अब लोगों ने वीडियो (Viral Blue Rice Recipe) पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा है- इसे देखकर तो भूख ही खत्म हो गई। दूसरे ने लिखा है- इस फूल को खाया भी जाता है क्या? तीसरे ने लिखा है- ब्लू बिरयानी नहीं अवतार बिरयानी है। चौथे ने लिखा है- नींबू का रस डाल दो पर्पल हो जाएगा। कई यूजर्स का कहना है कि ये चावल खाने में अटपटा लगेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×