W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इरफान से वायरल लड़के ने आज के मुकाबले को लेकर पूछा सवाल, दिया करारा जवाब

तो ये बातचीत दोनों के बीच काफी जबरदस्त रही और सोशल मीडिया पर यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. तो अब देखने वाली बात होगी कि आज का मुकाबला कौन जीतता है. भारत-पाकिस्तान को मुकाबला नहीं बल्कि महामुकाबला कहा जाता है, तो ऐसे में हम ये मान सकते है कि आज का मुकाबला एक बार फिर से कांटे की टक्कर वाला होगा.

02:58 PM Sep 04, 2022 IST | Desk Team

तो ये बातचीत दोनों के बीच काफी जबरदस्त रही और सोशल मीडिया पर यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. तो अब देखने वाली बात होगी कि आज का मुकाबला कौन जीतता है. भारत-पाकिस्तान को मुकाबला नहीं बल्कि महामुकाबला कहा जाता है, तो ऐसे में हम ये मान सकते है कि आज का मुकाबला एक बार फिर से कांटे की टक्कर वाला होगा.

इरफान से वायरल लड़के ने आज के मुकाबले को लेकर पूछा सवाल  दिया करारा जवाब
भारत पाकिस्तान मुकाबला आज फिर से होने वाला है और एक्साइटमेंट फिर से क्रिकेट फैंस के दिलों में बढ़नी शुरू हो गई है. आज का मुकाबला कौन जीतेगा,ये देखने वाली बात होगी. दोनों ही टीम बराबर फॉर्म में है. मुकाबले से पहले क्यास लगाए जा रहे है कि कौन सी टीम जीतेगी या हारेगी. लेकिन पाकिस्तान के एक बहुत बड़े क्रिकेट फैंस है, जो कि 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से काफी प्रसिद्ध हुए थे मारो मुझे मारो वाले वीडियो पर.
Advertisement
वो अब सिर्फ फैंस नहीं बल्कि एक सेलेब्रिटी बन चुके हैं. तो सेलिब्रिटी होने के नाते अब वो बड़े-बड़े क्रिकेटरों से भी मिलते रहते है. उनका नाम है मोहम्मद शाकिब. हमने एशिया कप 2022 के भी पाकिस्तान के कई मुकाबलों में देखा कि वो भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली, हार्दिक पांड्या से मिले. वही कल उनकी मुलाकात भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान से भी हुई, जहां दोनों के बीच थोड़ी बात चीत हुई.
Advertisement
पर जिस बातचीत कि मैं बात कर रहा हुं,वो काफी मजेदार हुई है. पहले तो दोनों ने हाथ मिलाया, फिर हालचाल लिया एक दूसरे का. वहीं फिर शाकिब ने इरफान से पुछा कि संडे के मैच में क्या होने वाला है, तो इरफान ने तगड़ा जवाब देते हुए कहा कि रिपीट ही होगा, जिस पर पहले तो शाकिब हंसे, फिर वो बोले कि पिछले साल वाला, तब इरफान भी पहले तो हंसे, फिर उन्होंने एकदम से जवाब देते हुए कहा कि एक बार हो गया यार, बार बार नहीं होता. लड़को का फॉर्म वापस आ गया है, जिसपर शाकिब बोले मतलब गेम मजेदार होगा. हम तो चाहते है कि फाइनल दोनो टीमे खेले.
तो ये बातचीत दोनों के बीच काफी जबरदस्त रही और सोशल मीडिया पर यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. तो अब देखने वाली बात होगी कि आज का मुकाबला कौन जीतता है. भारत-पाकिस्तान को मुकाबला नहीं बल्कि महामुकाबला कहा जाता है, तो ऐसे में हम ये मान सकते है कि आज का मुकाबला एक बार फिर से कांटे की टक्कर वाला होगा.
और आप हमारे साथ क्रिकेट केसरी के लाइव शो पर जुड़ सकते है. क्रिकेट से जुड़ी कोई भी सवाल करना हो तो आप हैशटैग आस्क क्रिकेट केसरी पर पुछ सकते है. शाम 6 बजे हम लाइव जुड़ेंगे आपके साथ, तब तक के लिए देखते रहिए क्रिकेट केसरी.
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×