Viral: बड़ी चालाकी से Pizza उड़ा ले गए लोग, इस अनोखे Prank का Viral Video देख हैरान रह जाएंगे
Viral News: आज कल फास्ट फूड काफी लोग खाना पसंद करते हैं और Pizza भी उन्हीं में से एक है। लोग Pizza को अलग-अलग तरह से खाना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं Pizza को भी काफी अलग-अलग तरह से बनाया जाता है। फास्ट फूड लोगों की भूख को शांत तो कर देता है लेकिन इससे शरीर को पोषण जरा कम मिलता है।
सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के आज कल फूड ब्लॉगिंग भी करते हुए दिखाई देते हैं। इन वीडियो में लोग अपने पसंदीदा खाने-पीने की चीज का वीडियो खाते हुए बनाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पसंदीदा चीज आपकी आंखों के सामने से उड़ जाए तो कैसा लगेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस Viral Video में भी कुछ ऐसा ही होते हुए दिखाई दे रहा है।
इस वायरल वीडियो में एक शख्स जब अपनी पसंदीदा चीज को खा रहा होता है तो वह उसकी आंखों के सामने से इस तरह से गायब हो जाती है कि उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं लगता। शख्स अपने Pizza को बड़े ही आराम से खा रहा होता है लेकिन इसी दौरान उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिसको देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
Also Read...
Viral Video: गुल्लक के अंदर से निकला Coins का खजाना, देखकर फटी रह गई दीदी की भी आंखें
शख्स के साथ Prank करके Pizza उड़ा ले गए
सोशल मीडिया पर प्रैंक के कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में लोग काफी अजीबो-गरीब तरीके से एक दूसरे के साथ प्रैंक करते हुए दिखाई देते हैं। इस तरह का जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो इस तरह के कई सारे वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने लग जाते हैं। इस वायरल वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
इस वायरल वीडियो में कुछ लोगों ने एक शख्स के साथ इतने जबरदस्त तरीके से प्रैंक किया है कि इस वायरल वीडियो को देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़े आराम से बैठकर पिज्जा खा रहा है। जैसे ही वह पिज्जा का एक स्लाइस तोड़कर खाने ही वाला होता है तो इसी दौरान उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिसको देखकर आप काफी चौंक जाएंगे। वीडियो में आगे आप साफ देख सकते हैं कि शख्स जब अपना पिज्जा खाने वाला होता है तो उसके पीछे से कुछ तीन लड़के वहां आते हैं।
वह तीनों अपने हाथें में कुछ सामान लेकर आते हैं और ऐसा दिखाते हैं जैसे मानों वह किसी को मारने के लिए ढूंढ रहे हैं। तीनों जैसे-जैसे आगे बढ़ते है वह शख्स के पिज्जा में से एक-एक करके सारे स्लाइस उठा ले जाते है। वहीं शख्स का ध्यान भी उनकी तरफ बिल्कुल भी नही पड़ता है क्योंकि उसका पूरा ध्यान सिर्फ उन लोगों की हरकतों पर था। शख्स खुद यह जानने की कोशिश कर रहा था कि आखिर वह तीनों किसके पीछे जाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उसको इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता है कि वह तीनों उसका पिज्जा बड़े ही शातिर तरीके से उड़ा ले गए हैं।
Pizza Prank का Viral Video देखें
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स पर @RealXavier011 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-भाई आजतक मैंने कई प्रैंक वीडियो देखें है, लेकिन ये वाला वीडियो अलग और इसमें मजा भी दोगुना।
दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-दूसरा लड़का प्रैंक में काफी पेशेवर है। तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-इस प्रैंक कि स्क्रिप्ट बड़ी सही लिखी है…जिसने भी लिखी कमाल का बंदा है ये!। इसके अलावा एक और शख्स वे वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-हमेशा अपने काम से काम रखो वरना तुम ही काम हो जाओगे। इस तरह की गलती कौन करता है भाई। वीडियो पर लाखों व्यूज और लाइक्स भी आ चुके हैं और लोग इस वायरल वीडियो को काफी पसंदल भी कर रहे हैं।
Also Read...