For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral: पहली बार कैमरे से बुजुर्ग कपल का हुआ सामना, तस्वीरों में कैद हुए अनमोल पल

कैमरे के सामने पहली बार बुजुर्ग कपल ने खिंचवाई फोटो

12:40 PM Mar 02, 2025 IST | Khushi Srivastava

कैमरे के सामने पहली बार बुजुर्ग कपल ने खिंचवाई फोटो

viral  पहली बार कैमरे से बुजुर्ग कपल का हुआ सामना  तस्वीरों में कैद हुए अनमोल पल

कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, यह हर दौर में उतना ही मासूम और खूबसूरत रहता है। कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में देखने को मिला जब एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में एक बुजुर्ग जोड़े के अनमोल पलों को कैद किया। यह कपल पहली बार प्रोफेशनल कैमरे के सामने आया था और उनकी मासूमियत व सहजता ने हर किसी का दिल जीत लिया। इसका एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो गए हैं। वह बुजुर्ग जोड़े के प्यार को देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया वीडियो के कमेंट बॉक्स में जमकर दे रहे हैं।

Viral Video: बेंगलुरु में एक पहिए वाली साइकिल का जलवा, राहगीरों की निगाहें थमीं

क्या है इस वीडियो में

आज कल कई जाने-माने फोटोग्राफर अपने प्रोजेक्ट के तहत सड़कों और पार्कों में घूमते हुए अनोखे पलों को कैमरे में कैद करते नजर आते हैं। इस बार भी एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में इसी तरह के एक खूबसूरत पल को कैद किया है। दरअसल एक फोटोग्राफर की नजर के एक बुजुर्ग जोड़े पर पड़ी और उन्होंने कपल के प्यार को अपने कैमरे में हमेशा के लिए बसा लिया। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप साफ देख सकते हैं कि एक एक बुजुर्ग कपल अपने खेतों की तरफ जा रहा है और तभी वहां पर एक फोटोग्राफर उन्हें रोकता है और उनसे आग्रह करता है कि क्या वो उनकी फोटो खींच सकता है। इसके बाद बुजुर्ग कपल तुरंत मान जाते हैं और फोटोग्राफर उन्हें खेतों की ओर ले जाता है और उनकी सुंदर-सुंदर तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लेता है।

खुशी से झूम उठे बुजुर्ग

अपनी खूबसूरत तस्वीरों को देखकर कपल काफी खुश हो जाते हैं और फोटोग्राफर से कहते हैं कि-हमने आज तक तस्वीर और कैमरा कैसा होता है ये देखा ही नहीं है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को akki_bhakki नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-ऐसे लोग जीवन में बहुत कम देखने को मिलते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा है कि- इनके चेहरे पर जो स्माइल आई है वो एकदम प्राइसलेस है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-इस वीडियो ने मुझे इमोशनल कर दिया है।

Viral: बाइकर बना रियल लाइफ का घोस्ट राइडर, किया ऐसा जबरदस्त स्टंट, देखकर चौंक जाएंगे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×