Viral Girl Monalisa करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, डायरेक्टर ने फोटो पोस्ट कर दी जानकारी
मोनालिसा का फिल्मी सफर शुरू, डायरेक्टर ने पोस्ट की फोटो
तंग आकर महाकुंभ से अपने घर लौटीं मोनालिसा
बता दें कि कुंभ में अचानक इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने मेले में आने वाले लोगों का ध्यान खींचा. तभी सनोज मिश्रा ने सोच लिया कि मोनालिसा को वह अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे. हालांकि मोनालिसा को अपना काम छोड़कर अपने घर लौटना पड़ा था. क्योंकि वायरल होने के कारण न तो वो माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी. लोग उनके आगे-पीछे कैमरा लेकर घूमने लग गए थे.
राजकुमार राव के बड़े भाई भी आएंगे नजर
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। अमित राव की भी ये डेब्यू फिल्म होने वाली है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। सनोज मिश्रा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। सनोज वीडियो में मोनालिसा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। सनोज मिश्रा ने बताया कि ‘मैं इन्हें कास्ट करने के लिए इनके गांव आया हूं। मैं इन्हें खोजते हुए प्रयागराज भी गया था, लेकिन ये वहां नहीं मिलीं। इसके बाद मुझे इनके घर आना पड़ा। ये बहुत ही मासूम लोग हैं। मैंने इनके करियर बनाने की जिम्मेदारी उठाई है।’ बता दें कि मोनालिसा को इस फिल्म में कास्ट करने के बाद मुंबई में इनकी एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।