Viral Jugad Video: शख्स ने बल्ब और पाइप से लगाया ऐसा जुगाड़ कि लोग बोले- “अमेरिका क्या कहता था”
Viral Jugad Video: भारत, एक ऐसा देश जहां पर जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां पर हर गली हर मोहल्ले में आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी बहुत सारी जुगाड़ वाली वीडियो देखी ही होगी। कभी-कभी तो यह जुगाड़ लोगों के काफी काम भी आ जाता है (Viral News) लेकिन कुछ-कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते हैं कि जिन्हें देख लोगों के लिए अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इन वीडियोज को देखकर यही लगता है कि आखिर जुगाड़ लगाने वाले शख्स के पास इस तरह का आइडिया आया कैसे होगा।
हाल में एक बार फिर से ऐसी वीडियो वायरल (Viral Jugad Video) हो रही है।कई लोगों को शॉवर में नहाने का शौक होता है तो वो अपने बाथरुम में शॉवर लगवा लेते हैं। लेकिन जिनके बाथरुम में शॉवर नहीं वो शावर का मजा कैसे लें? इस सवाल का जवाब इस जुगाड़ ने दे दिया है।
वायरल हुआ नया जुगाड़ (Viral Jugad Video)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने बाथरुम में लगे नल में पाइप लगाया है जो कि ऊपर की तरफ जा रहा है। पाइप को दीवार पर एंगल की मदद से फिक्स किया गया है। ऊपर जाकर पाइप एक जगह पर मुड़ा हुआ है और उसके इस छोर पर एक सफेद बल्ब लटका हुआ है। अब इसे देख हर कोई यही सोचेगा कि (Viral Video) आखिर पाइप पर बल्ब लगाने का क्या मतलब है? लेकिन (Viral Jugad Video) जुगाड़ लगाने वाले शख्स ने इसे बहुत सोच-समझकर लगाया है।
शख्स बल्ब पर कैमरा जूम करता है तो बल्ब पर कई सारे छेद होते हैं। इस तरह से बल्ब एक शॉवर की तरह दिखता है। हालांकि यह काम कैसे करता है, यह तो वीडियो में नहीं दिखाया गया है। लेकिन जिस किसी ने भी यह दिमाग लगाया होगा वो वाकई काफी जुगाड़ु होगा।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट (Viral Jugad Video)
वायरल वीडियो को @casm.saurabh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में “Jugaad day by day” लिखा गया है। वहीं वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार आ रही है। एक यूजर ने (Viral Jugad Video) मजाकिया अंदाज में लिखा, “अब अमेरिका कुछ नहीं कहता तुम्हारी हरकतें देख के”। तो दूसरे ने लिखा, “अमेरिका क्या कहता था”। वहीं कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में हंसने वाला इमोजी भेजकर अपने रिएक्श्न्स दिए।
यह भी पढ़ें: Labubu Doll का रहस्य! क्या सच में शैतानी है ये गुड़िया, खरीदने से पहले जानें सच
Disclaimer: यह खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया पर आधारित है। पंजाब केसरी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।